1893 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 4612 वाहनों की चैकिंग कर 23 लाख रूपए शमन शुल्क वसूला, 421 वारंटी किए गिरफ्तार

0
1406
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु चैकिंग के दौरान वाहन चालकों की जाँच करते पुलिसकर्मी।

* लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने एक्शन मोड में आई पुलिस

* 14 लाख रूपए मूल्य की अवैध शराब तथा 32 अवैध शस्त्र किए बरामद

पन्ना। रडार न्यूज  लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के पश्चात् मध्यप्रदेश के खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पन्ना जिले में शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने के पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस अधीक्षक पन्ना अनिल सिंह कुशवाह ने अधीनस्थ अमले अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों, अपराधिक व्यक्तियों, गुण्डा-निगरानीशुदा बदमाशों तथा आदतन अपराधियों के विरूद्ध अभियान चालकर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। फलस्वरूप जिले में अब तक 1893 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। इसी दौरान 32 अवैध शस्त्र बरामद किए है। पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 421 फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की ओर से जारी किए गए कार्रवाई विवरण के अनुसार अभियान के दौरान 12124.43 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई, जिसका मूल्य 14,28,352/- (चौदह लाख अट्ठाईस हजार तीन सौ बावन) रूपए है। इसके अलावा 4612 वाहनों की चैकिंग की गई। जिसमें वाहनों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही कर कुल शमन शुल्क 22,71,370 /- रूपए वसूल किया गया है।

अंर्तराज्यीय सीमा पर सघन रूप से चैकिंग

पन्ना जिले में अवैध गतिविधियों की प्रभावी रोकथाम हेतु विधानसभा क्षेत्रवार 3-3 स्थायी निगरानी दल सहित कुल 9 स्थायी निगरानी दल एवं 9 फ्लाइंग स्क्वायड गठित किए गये है। जिसमें तैनात कार्यपालिक दण्ड़ाधिकारी एवं पुलिस दल द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधी संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है। जिले में उत्तरप्रदेश सीमा से लगे हुये थाना अजयगढ़ एवं धरमपुर क्षेत्र के 8 प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से अंर्तराज्यीय बैरियरों पर सघन रूप से चैकिंग की जा रही है।

143 लायसेंसी शस्त्रों को जमा कराया

वाहन चैकिंग के दौरान नगर में थाना यातायात एवं थाना कोतवाली पन्ना द्वारा संयुक्त रूप से 6 वाहन चालकों शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़कर कार्रवाई की गई। इसके अलावा 8 वाहनों से हूटर, 4 वाहनों से नेम प्लेट सहित कुल 79 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर 34,250 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। वहीं 21 अपराधियों के विरूद्ध धारा 110, 4 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 एवं 71 व्यक्तियों को धारा 107/116 जफ्ता फौजदारी के अंतर्गत कार्यवाही की गई। पुलिस ने 14 वारंटियों की गिरफ्तारी एवं 17 वारंटियों के जमानती वारंटों का निष्पादन कराया है। लायसेंसी शस्त्रों के अंतर्गत अब तक 143 लायसेंसी शस्त्रों को जमा कराया गया है।