* पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
* छतरपुर जिले के निवासी हैं दोनों मृतक, आधार कार्ड से हुई पहचान
पन्ना। रडार न्यूज मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रेक्टर-ट्राली में पीछे से तेज रफ़्तार बाइक के टकराने से उसमें सवार दो नवयुवकों का मौके पर ही दर्दनाक दुखांत हो गया। यह हृदय विदारक हादसा मंगलवार 5 मार्च को रात्रि करीब 9:30 बजे अजयगढ़-बरियारपुर मार्ग पर बहादुरगंज ग्राम के समीप हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ़्तार बाइक पहले ट्रेक्टर-ट्राली के पिछले हिस्से से जोरदार आवाज के साथ टकराई और फिर उसके ही नीचे जा घुसी। इस भिड़ंत में बाइक चालक और पीछे बैठे युवक के सिर में बेहद गंभीर चोट आने से उनका खून सड़क पर बहने लगा और चंद पलों में ही दोनों घायलों की साँसें हमेशा के लिए थम गईं। लोगों का मानना है कि बाइक सवार युवकों ने अगर हेलमेट लगाया होता तो शायद उनकी जान बच जाती। सड़क हादसे में असमय कालकवलित हुए युवकों की पहचान उनके उनके आधार कार्ड से की गई है। मृतक अशोक आदिवासी व रामऔतार आदिवासी पड़ोसी जिला छतरपुर के ग्राम सूरजपुरा के निवासी बताए जा रहे हैं। इनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है।
क्या नशे में धुत थे मृतक !
