उधार दिए रुपए वापस मांगने पर लोकायुक्त पुलिस से रिश्वत के मामले में ट्रैप कराया !

0
737
लोकायुक्त पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की माँग का ज्ञापन पुलिस अधीक्षक पन्ना को सौंपने के बाद बाहर आते वन कर्मचारी।

*    PTR के लेखापाल को फर्जी प्रकरण में फंसाने का कर्मचारी संगठनों ने लगाया आरोप

*    लोकायुक्त पुलिस की ट्रैप कार्रवाई की निष्पक्ष जांच कराने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

पन्ना। (www.radarnews.in) क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व के कार्यालय में पदस्थ लेखापाल रमेश कुमार शुक्ला को लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने मंगलवार 26 सितम्बर को वन सुरक्षा श्रमिक से तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। पन्ना के तीनों वन मण्डलों के कर्मचारियों ने लोकायुक्त पुलिस की इस ट्रैप कार्रवाई का एकजुटता के साथ कड़ा विरोध किया था और सुरक्षा श्रमिक बृजेश रैकवार पर लेखापाल को सुनियोजित साजिश के तहत रिश्वत के फर्जी प्रकरण में फंसाने के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में कर्मचारी संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है। लोकायुक्त पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर वन कर्मचारी संघ के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक पन्ना को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन की प्रतियां आवश्यक कार्रवाई हेतु अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रेषित की गई हैं।
पन्ना टाइगर रिजर्व के लेखापाल के विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण के विरोध स्वरूप अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते वन कर्मचारी।
वन कर्मचारी संघ ने ज्ञापन माध्यम से बताया है, पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना में आकस्मिक श्रमिक के पद पर कार्यरत बृजेश कुमार रैकवार कार्यालय की स्थापना शाखा में कार्यरत है। बृजेश ने अपने पिता के इलाज हेतु रमेश कुमार शुक्ला लेखापाल से बीस हजार रुपए उधार लिए थे। लेकिन कई माह व्यतीत होने के बाद भी रुपए वापस नहीं लौटाए। चूंकि लेखापाल श्री शुक्ला को दिनांक 30 नवंबर 2023 सेवानिवृत्त होना है, जिसके मद्देनजर उनके द्वारा बृजेश से रुपए वापस करने की मांग लगातार की जाती रही है। आरोप लगाया गया है कि, उधारी की राशि वापस न देना पड़े जिसके लिए बृजेश ने रमेश कुमार शुक्ला लेखापाल के विरूद्ध कुशल श्रमिक से उच्च कुशल का पारिश्रमिक बढ़ाये जाने का षणयंत्र कर लोकायुक्त सागर में कूटरचना कर फर्जी शिकायत की गई। जिसमें लेखापाल पर पारिश्रमिक बढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग करने का झूठा आरोप लगाया गया। दिनांक 26 सितंबर को कथित तौर पर बृजेश उधारी की राशि में तीन हजार रुपए लौटाने लेखापाल रमेश कुमार शुक्ला के आवास पर पहुंचा था। लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप कार्रवाई कर श्री शुक्ला को रुपए लेते समय गिरफ्तार कर लिया। लेखापाल के विरूद्ध की गई इस प्रकार की कूटरचित फर्जी कार्यवाही के विरोध में पन्ना टाईगर रिजर्व, उत्तर वनमण्डल पन्ना एवं दक्षिण वनमण्डल पन्ना के समस्त कर्मचारियों में गहरा असंतोष एवं भय व्याप्त है।
बुधवार 27 सितंबर को इस मामले में अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ जिला शाखा पन्ना पन्ना के अध्यक्ष महीप कुमार रावत एवं मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा पन्ना के अध्यक्ष बीपी परौहा एवं मध्यप्रदेश वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ जिला इकाई पन्ना के अध्यक्ष रामनेरश सिंह राजपूत के नेतृत्व में वन कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना को एक ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारी संगठनों ने लोकायुक्त सागर द्वारा की गई ट्रैप कार्यवाही की निष्पक्ष जांच करवाकर लेखापाल को न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारी नेताओं के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि उनका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सागर को प्रेषित किया जाएगा।

खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें-

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई :  PTR का लेखापाल 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार