गुड न्यूज : मनरेगा योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन पर पन्ना जिले को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा पुरूस्कार

0
872
मनरेगा के तहत गांव में निर्मित सीसी सड़क एवं हितग्राही मूलक योजना के तहत कपिलधारा कूप पश्चात किसान को मिला डीजल पम्प। फाइल फोटो

* दिल्ली में दिए गए प्रजेंटेशन के सत्यापन पश्चात हुआ पन्ना जिले का चयन

* इसके पूर्व वृद्धजनों को बेहतर सेवाएं देने पर जिले को मिला था राष्ट्रीय पुरुष्कार

पन्ना। (www.radarnews.in) महात्मा गांधी नरेगा अवार्ड 2019 हेतु केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में राज्यों, जिलों, जनपद तथा ग्राम पंचायतों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में 19 दिसम्बर को दिल्ली में पुरूस्कृत किया जाना प्रस्तावित है। मध्यप्रदेश से पन्ना जिले को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पुरूस्कार के लिये चयनित किया गया है। इस प्रक्रिया हेतु सर्वप्रथम जिलों द्वारा प्रदेश स्तर पर अपने-अपने जिलों का प्रजेंटेशन राज्य स्तर पर भोपाल भेजा गया।

दिल्ली से आई टीम ने किया सत्यापन

मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का फाइल फोटो।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले का प्रजेंटेशन भेजा गया था। राज्य स्तर से समीक्षा पश्चात् चयनित किये गये कुछ जिलों के प्रजेंटेशन के प्रस्ताव राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली भेजे गये। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सम्बन्धित जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, परियोजना अधिकारी (मनरेगा) को अपने जिले का प्रजेंटेशन देने हेतु दिल्ली बुलाया गया। राष्ट्रीय स्तर पर समस्त राज्यों के चयनित जिलों द्वारा अपने अपने जिले का प्रजेंटेशन माह अक्टूबर में दिया गया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रजेंटेशन के पश्चात् भारत सरकार द्वारा सम्बन्धित जिलों के प्रजेंटेशन के अनुरूप मनरेगा अन्तर्गत कराये गये कार्याे एवं कार्यालयीन अभिलेखीकरण के सत्यापन हेतु टीम भेजी गई। पन्ना जिले का सत्यापन राजीव अहल, संचालक, प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा 23 नवम्बर को किया गया।

जिले के लिए गौरव की बात

जिले द्वारा मनरेगा अन्तर्गत कराये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये किये गये प्रस्तुतीकरण एवं भारत सरकार द्वारा कराये गये सत्यापन उपरान्त पन्ना जिले का चयन महात्मा गांधी नरेगा अवार्ड 2019 हेतु किया गया है। अवार्ड वितरण का कार्यक्रम 19 दिसम्बर 2019 को सी सुब्रमन्यन हाल, नई दिल्ली में आयोजित है, जिसमें जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालागुरू के. अवार्ड प्राप्त करने हेतु उपस्थित होंगे। निश्चित् रूप से राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कार हेतु मध्यप्रदेश से पन्ना जिले का चयन होने पर जिले के लिये गौरव की बात है, जो जिले में बेहतर कार्य करने के लिये नई ऊर्जा का संचार करेगा।

मनरेगा से आया सुखद बदलाव

गौरतलब है कि पन्ना जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अप्रैल 2007 से प्रारम्भ हुई। इस योजना के प्रारम्भ होने से जहां हितग्राही मूलक योजना अन्तर्गत 6974 कूपों के निर्माण के साथ साथ डीजल पम्प प्रदाय किये जाने से 10461 एकड़ सिंचित रकवे में वृद्धि हुई, जिस कारण से कृषि उत्पादन वृद्धि में अभूतपूर्व परिणाम सामने आये। साथ ही मनरेगा अभिसरण के माध्यम से 1175 सीमेन्ट कांक्रीट रोड का निर्माण हुआ, जिससे ग्रामवासियों के लिये आवागमन सुगम हुआ। जिले में प्रचलित विभिन्न कार्यो के अन्तर्गत वर्ष 2018.19 में 63114 परिवारों को 3116498 मानव दिवस रोजगार उपलब्ध कराया गया, जिसमें 1127707 मानव दिवस रोजगार महिलाओं को उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा में प्रदान किये रोजगार में 36.19 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है।