
* छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट कर महिला व उसके परिजन कर रहे थे प्रताड़ित
* महिला पर दो युवकों के साथ मिलकर हत्या का प्रयास करवाने का आरोप
* तनावपूर्ण शांति के बीच गृह ग्राम कमताना में हुआ पार्थिव देह का अंतिम संस्कार
पन्ना/अमानगंज। (www.radarnews.in) एक महिला और उसकी छोटी बहिन द्वारा कथित तौर छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट कर प्रताड़ित किए जाने और इन मामलों में पुलिस के रवैये से तंग आकर भाजपा नेता कृष्ण कुमार पाण्डेय उर्फ़ कित्ते पाण्डेय 45 वर्ष निवासी ग्राम कमताना ने गुरुवार 7 नवम्बर को आत्मघाती कदम उठाते हुए अमानगंज थाना में जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। इस सनसनीखेज अप्रत्याशित घटना को लेकर उपजे तनाव के बीच पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने (उकसाने) का मामला पंजीबद्ध किया है। आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई भाजपा नेता कृष्ण कुमार पाण्डेय के मृत्यु पूर्व कथन के आधार पर उनके छोटे भाई भरत पाण्डेय 30 वर्ष की रिपोर्ट पर की गई है। उधर, शुक्रवार 8 नवम्बर को ही सतना से कृष्ण कुमार पाण्डेय का शव पोस्टमार्टम पश्चात गृह ग्राम कमताना पहुँचने पर मातमी माहौल में तनावपूर्ण शान्ति के बीच विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जहां सैंकड़ों लोगों के द्वारा नम आँखों से स्वर्गीय श्री पाण्डेय को अंतिम विदाई दी गई। इस दुखद घटना के बाद से ही पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस दौरान भारी पुलिस की तैनाती के चलते पूरा कमताना ग्राम पुलिस छावनी में तब्दील रहा। घटना को लेकर लोगों में व्याप्त आक्रोश के मद्देनजर एहतियात के तौर गुरुवार शाम से ही अमानगंज और कमताना में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। उधर, अमानगंज सहित समूचे जिले को स्तब्ध कर देने वाली इस घटना की चर्चा दिन भर लोगों की जुबान पर रही।
