* कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही
पन्ना।(www.radarnews.in) कांग्रेस पार्टी के जुझारू युवा संघर्षशील नेता एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्संख्यक विभाग के प्रदेश सचिव डॉ. सरफराज फारूकी को विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र 58 का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सरफराज पवई विधानसभा क्षेत्र से ही आते हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वे अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे और कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने में योगदान देंगे। डॉ. सरफराज की नियुक्ति मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आदेशानुसार एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी व अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह वोहरा की सहमति से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अलीम ने की है।
मालूम हो कि इससे पहले भी डॉ. सरफराज फारूकी लोकसभा, विधानसभा चुनावों में प्रभारी की भूमिका बखूबी निभा चुके हैं। श्री फारूकी ने अपनी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि मुझे जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैं उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करते हुए पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि पवई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी जिसे भी उम्मीदवार घोषित करती है उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी की जीत के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के बीच जाकर तन-मन से कार्य करूंगा। श्री फारूकी की नियुक्ति पर पन्ना जिले के कांग्रेस नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं सहित इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी है।