
* छह देशी भरतल बंदूकें, एक देशी कट्टा-कारतूस जब्त
* पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
* अर्ध निर्मित बंदूकें, कारतूस बनाने की सामग्री एवं हथियार बनाने के औजार मिले
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) के पन्ना जिले में अजयगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार रात भुण्डा ग्राम के एक मकान में छापा मारकर अवैध हथियार बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी खेत में बने मकान में हथियार बना रहे थे। पुलिस ने मौके से बने एवं अधबने हथियार, कारतूस और हथियार बनाने के औजार बड़ी तादाद में बरामद किए हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने मद्देनज़र पन्ना पुलिस की इस कार्रवाई को काफी महत्पूर्ण माना जा रहा है। पन्ना पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जिले में भय मुक्त वातावरण में निष्पक्ष, पारदरर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस थोटा ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने और अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अवैध हथियार रखने वालों, बनाने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था। पुलिस कप्तान के निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक रामहर्ष सोनकर द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर अवैध शस्त्र पर प्रभावी रोक लगाने के लिए संदेही व्यक्तियों की जानकारी जुटाने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। फलस्वररूप शुक्रवार 13 को थाना प्रभारी अजयगढ़ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भुण्डा ग्राम में खेत पर बने मकान में अवैध शस्त्र बना रहा है। मुखबिर से मिली सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पर एक खेत में बने घर के अंदर से आवाजें आ रही थी। घर में पार्याप्त उजाला था। पुलिस टीम ने इस घर की चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी गई तो अंदर दो व्यक्ति अवैध हथियार बनाते हुए मिले।
