संविदा कर्मचारी से परमानेंट करने मांगी थी घूस
छतरपुर। रडार न्यूज जिले का जिला सहकारी बैंक गत चार माह से सुर्खियों में है। ऑडिटर राजेंद्र यादव एवं आरके शर्मा को लोकायुक्त में पकड़े जाने का अभी मामला शांत नहीं कि बुधवार को महाप्रबंधक जेएस ठाकुर को 50 हजार की घूस लेते हुए दबोच लिया। पकड़े गए महाप्रबंधक ने एक संविदा कर्मचारी को परमानेंट करने के एवज में बैंक के महाप्रबंधक ने एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी । जिसे बुधवार को लोकायुक्त ने रंगे हाथो पकड़ लिया । छतरपुर में जिला सहाकारी बैंक में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ जे एस ठाकुर ने संविदा कर्मचारी संतोष कुशवाहा को परमानेंट करने के एवज में एक लाख रुपए बतौर रिश्वत मांगे थे। संतोष ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस सागर से की थी। लोकायुक्त पुलिस सागर निरीक्षक बी एम द्विवेदी अपनी पुलिस टीम के साथ 23 मई को छतरपुर पहुंचे। सहाकारी बैंक में पदस्थ जे एस ठाकुर को ने जैसे ही शिकायतकर्ता संतोष कुशवाहा से रिश्वत की राशि 50 हजार रुपए ली, तत्काल लोकायुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी करके महाप्रबंधक को रंगे हाथो दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस द्वारा बैंक में महाप्रबंधक को रंगे हाथो पकड़ने से बैंक में मौजूद अधिकारियो और कर्मचारियो के होश उड़ गए। लोकायुक्त पुलिस महाप्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और भ्रष्टाचार निवारण एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है।
propranolol without prescription – buy inderal no prescription order generic methotrexate 5mg
amoxicillin medication – cheap amoxicillin buy generic ipratropium for sale
azithromycin 500mg usa – tindamax 300mg without prescription nebivolol 5mg canada