मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना से खुश हैं बुजुर्ग

0
594

 भोपाल प्रदेश के हजारों बुजुर्ग मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ उठा रहे हैं और प्रदेश के बाहर स्थापित तीर्थ-स्थलों के दर्शन कर अपने आपको तृप्त महसूस कर रहे हैं, खुश हैं। देवास जिले के चंपालाल पटेल, बसंती बाई और देवकरण पटेल ने हाल ही में वैष्णों देवी तीर्थ-स्थल की यात्रा की। चंपालाल पटेल कहते हैं कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना से हमारा वो सपना पूरा हुआ, जो हम कभी सिर्फ सोचते थे। हम सौभाग्यशाली हैं कि बुढ़ापे में तीर्थ-दर्शन कर पा रहे हैं। महिला तीर्थ यात्री बसंती बाई वैष्णो देवी की यात्रा अपने पति के साथ कर रही हैं। बहुत खुश हैं कि इस यात्रा में उनके खाने-पीने और स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के गैर-आयकरदाता तीर्थ-यात्रियों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ मिलता है। इस योजना में 60 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति भी तीर्थ-दर्शन यात्रा के लिये पात्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here