विधानसभा निर्वाचन- 2018 | पन्ना जिले में 74 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, विधानसभावार आंकड़े जारी

0
997
सांकेतिक फोटो।

* पन्ना में 73, गुनौर में 72 और पवई सीट पर सर्वाधिक 77 प्रतिशत वोटिंग

* उम्मीदवारों का भविष्य ईव्हीएम में बंद, 11 दिसंबर को आएगा जनता का फैसला

पन्ना। रडार न्यूज   मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन- 2018 में पन्ना जिले की तीनों सीटों पर बुधवार 28 नवंबर को कुल 74.29 प्रतिशत मतदान हुआ। बुधवार को कुछ मतदान केन्द्रों पर शाम 5 बजे के बाद भी लाईन लगी होने के कारण उन्हें टोकन देकर मतदान की प्रक्रिया जारी रखी गयी थी। इसलिए देर रात्रि पीठासीन अधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय पहुंचकर मतदान सामग्री जमा कराते हुए पीठासीन की डायरी सौंपी गई जिसके आधार पर गुरुवार 29 नवंबर अधिकृत मतदान प्रतिशत की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री द्वारा की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार पन्ना विधानसभा सीट पर 73.38, गुनौर में 72.01, और पवई सीट पर सर्वाधिक 77.46 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया । पिछले चुनाव के दौरान जिले का मतदान प्रतिशत 68.35 दर्ज किया गया था। गत विधानसभा निर्वाचन- 2013 की तुलना में इस बार जिले में मतदान प्रतिशत में करीब 5.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। हालांकि, इसके बाद भी पन्ना जिला चुनाव आयोग की ओर से दिए गये 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सका। मालुम हो कि पिछले चुनाव में जिले की पवई विधानसभा सीट पर मतदान प्रतिशत 72.14, गुनौर में 63.52 एवं विधानसभा पन्ना में 68.47 दर्ज हुआ था। दोनों विधानसभा चुनावों के आंकड़ों को तुलनात्मक रूप से देखें तो इस बार पवई विधानसभा क्षेत्र के मतदान प्रतिशत में 5.32, गुनौर सीट पर 8.49 और पन्ना में 4.91 वृद्धि दर्ज हुई है। जानकारों के अनुसार मतदान प्रतशित में जो भी वृद्धि हुई है वह विभिन्न दलों के उम्मीदवारों द्वारा अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए पूरा जोर लगाने और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चलाये गए मतदाता जागरूकता अभियान का प्रतिफल है।

5 लाख से अधिक मतदाताओं ने डाले वोट

सांकेतिक फोटो।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार  विधानसभा चुनाव में इस बार पवई सीट पर 256895 मतदाताओं में से 198984 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पन्ना सीट पर दर्ज कुल 229496 मतदाताओं में से 168408 ने वोट डाले। जबकि गुनौर विधानसभा क्षेत्र में 212160 मतदाताओं में 152779 ने वोटिंग की। इस तरह पन्ना जिले में दर्ज कुल मतदाता 698551 में से 520171 ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भूमिका निभाई। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 275191 और महिला मतदाताओं की तादाद 244976 बताई जा रही है।