एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना में संविधान दिवस मनाया गया

0
607
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण करते परियोजना प्रबंधक राजीव शर्मा।

* संविधान की उद्देशिका का पाठ कर बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की

मझगवां। रडार न्यूज   संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अंगीकृत किए जाने की 69वीं वर्षगांठ पर दिनांक 26 नवंबर 2018 को एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना में संविधान दिवस मनाया गया । परियोजना एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा परियोजना टाउनशिप के अंबेडकर पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रबंधक राजीव शर्मा ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर परियोजना के विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी, कर्मचारी संघ के महामंत्री समर बहादुर सिंह एवं अध्यक्ष बाबूलाल, पीएचकेएमएस के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तथा एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश अहिरवार और सचिव संजय कुमार रोहितास ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित किया । परियोजना के उप महाप्रबंधक कार्मिक बी.के. माधव ने भारतीय संविधान की उद्देशिका का पाठ किया जिसको सभी गणमान्य अतिथियों ने दोहराया ।