आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

0
1595
सांकेतिक फोटो।
पन्ना।(www.radarnews.in) महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पन्ना जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार पन्ना शहरी परियोजना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 बल्देव वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 35 में आंगनबाड़ी सहायिका, पन्ना ग्रामीण परियोजना अंतर्गत बड़ागांव-3 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मुंटवाकला, धनौजा, बखतरी और देवरीगढ़ी-2 में आंगनबाड़ी सहायिका, अजयगढ़ परियोजना अंतर्गत हरदी-3, रामपुर, पड़रहा, बरौली-1, नरदहा-1 एवं 2 और बनहरीकला-1 में आंगनबाड़ी सहायिका, गुनौर परियोजना अंतर्गत रतनपुरा, सलेहा, नयागांव-2, पुरैना-1, धरवारा, डिघौरा और भमरहा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा नयागांव-1 और कठवरिया में आंगनबाड़ी सहायिका, शाहनगर परियोजना अंतर्गत नुनागर एवं बम्हौरी में आंगनबाड़ी सहायिका तथा पवई परियोजना अंतर्गत रमपुरा, नरगी, छिर्रहा, कुपना, हरदुआ व्यारमा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हथकुरी और गनियारी में आंगनबाड़ी सहायिका तथा रंगिया में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी।

लापरवाह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद से पृथक

महिला एवं बाल विकास परियोजना पन्ना (ग्रामीण) द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र सिलगी-2 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज गर्ग को कार्य में लापरवाही बरतने पर पद से पृथक किया गया है। परियोजना अधिकारी अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच की गई थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने सहित टेक होम राशन का लापरवाही पूर्ण उपयोग और उचित रखरखाव नहीं करने, बच्चों के पोषण स्तर का मापन मापदण्ड के अनुसार नहीं करने, रेडी टू ईट का अभिलेख संधारण नहीं करने और अन्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।