एमपी समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान | 11 दिसंबर को आएंगे नतीजे

0
907
विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत।

मध्यप्रदेश में 28 और छत्तीसगढ़ में 13 और 20 नवंबर को होगी वोटिंग

नई दिल्ली। रडार न्यूज   चुनाव आयोग ने आज मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत के अनुसार मध्यप्रदेश में 28 नवंबर, राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर, छत्तीसगढ़ में 13 नवंबर और 20 नवंबर और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान होगा लेकिन सभी राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को ही घोषित होंगे। तेलंगाना में भी विधानसभा चुनावों के लिये तारीखों की घोषणा किये जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही थी। आयोग के सूत्रों ने कहा था कि समूची चुनावी प्रक्रिया दिसंबर के पहले हफ्ते तक खत्म हो जाएगी। आज चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव आयोग द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित करने की खबर आने के बाद से ही चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की ख़बरें आने लगी थीं। जी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं वहां सियासी माहौल पहले से ही गर्म है। राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभानेके साथ-साथ प्रत्याशियों के चयन में जुटे हुए हैं। इन सभी राजाओं में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा चुनावी सभाएं और रैलियां आदि आयोजित की जा रही हैं।