जमुनहासेहा एवं बरखेड़ा तालाब योजना से सिंचित होगी 742 हेक्टेयर कृषि भूमि

0
257
फाइल फोटो।

*    योजनाओं के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित कर निर्धारित की जाएगी एजेन्सी

पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश शासन जल संसाधन विभाग ने पन्ना जिले की पन्ना तहसील अंतर्गत 2 नई सिंचाई योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। जिनमें जमुनहा सेहा एवं बरखेड़ा तालाब योजना शामिल है। जनसम्पर्क कार्यालय पन्ना ने समाचार जारी कर बताया है कि दोनों सिंचाई योजनाओं को खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयास से स्वीकृति मिली है। जमुनहा सेहा एवं बरखेड़ा तालाब योजना से किसानों को सिंचाई की सुलभ सुविधा उपलब्ध होगी। जमुनहासेहा तालाब योजना ग्राम भवानीपुर के समीप जमुनहासेहा नामक स्थान पर स्थानीय नाले पर प्रस्तावित है। 817.65 लाख रूपए लागत की योजना में कुल जलग्रहण क्षेत्र 5.10 वर्ग किलोमीटर है। इसकी भराव क्षमता 1.50 मि. घन मीटर और जीवित जल भराव क्षमता 1.357 मि. घन मीटर है। इस योजना से उमरी और भसूड़ा गांव की 244 हेक्टेयर भूमि में रबी सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
इसी प्रकार ग्राम लक्ष्मीपुर के समीप बरखेड़ा नामक स्थान पर बरखेड़ा तालाब योजना स्थानीय नाले पर प्रस्तावित है। 1671.11 लाख रूपए की योजना का कुल जल ग्रहण क्षेत्र 12.32 वर्ग किलोमीटर है तथा कुल भराव क्षमता 3.08 मि. घन मीटर व जीवित जल भराव क्षमता 2.771 मि. घन मीटर है। योजना के निर्माण से बरखेड़ा, लक्ष्मीपुर, हरदुआ व पटी ग्राम की 498 हेक्टेयर भूमि में रबी सिंचाई की सुविधा मिलेगी। दोनों योजनाओं के निर्माण के लिए शीघ्र ही टर्न की पद्धति पर निविदा आमंत्रित कर एजेंसी निर्धारण उपरांत कार्य प्रारंभ किया जाएगा।