पन्ना के व्यापार को बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास करूँगा : बृजेन्द्र प्रताप

0
1335

* नवनिर्वाचित पन्ना विधायक ने व्यापारियों को दिलाया भरोसा

* व्यापार मण्डल ने किया विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह का सम्मान

* व्यापारियों का नववर्ष मिलन कार्यक्रम समारोहपूर्वक संपन्न

पन्ना। रडार न्यूज  हीरों और मंदिरों की नगरी पन्ना की पहचान व्यापारिक केन्द्र के रूप में भी स्थापित हो, यहां व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर ठोस प्रयास किये जायेंगे। इसकी राह में जो भी बाधाएं आयेंगी उन्हें दूर किया जायेगा। व्यापारी भाइयों की समस्याओं का समाधान कराना भी मेरी प्राथमिकता में है, आपने मुझ पर भरोसा जताया है इसलिए मैं भी आपको निराश नहीं करूँगा। उक्ताशय के विचार पन्ना विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किये। वे व्यापार मण्डल पन्ना द्वारा लवकुश वाटिका में अयोजित अपने सम्मान समारोह और व्यापारियों के नववर्ष मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
शुक्रवार 4 दिसम्बर को रात्रि में आयोजित हुए इस भव्य कार्यक्रम में विधायक श्री सिंह पन्ना के व्यापारी बंधुओं से सीधे रूबरू हुए। उन्होंने अपने सम्मान और समर्थन के लिए व्यापरियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर सुख-दुख में मैं आपके साथ खड़ा हूँ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष व्यापार मण्डल पन्ना अनूप मोदी एवं मंचासीन अतिथि रामअवतार पाठक, पूर्व विधायक राजेश वर्मा ने अपने उद्बोधन में व्यापारियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल की ओर से विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच का संचालन कर रहे युवा व्यापारी कमल लालवानी ने अपने उद्बोधन में अतिथियों के समक्ष व्यापारियों की मांगों को प्रमुखता से उठाते हुए व्यापार मण्डल के भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित कराने की बात कही। अंत में उनके द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

ये रहे उपस्थित

व्यापार मंडल के सम्मान समारोह एवं नव वर्ष मिलन समारोह में पन्ना के अधिकांश व्यापारी शामिल रहे। जिनमें मुख्य रूप से जगमोहन कोहली, विनय खरे, त्रिलोकचंद जैन, नारायणदास गुप्ता, संजय अग्रवाल, अनिल पंसारी, सुबोध खरे, विष्णु छुट्टानी, रामे गुप्ता, सोनू गुप्ता, संजय सेठ, संदीप जैन, रवि फवबानी, बच्चू शर्मा, पंकज साहू, श्यामलाल जगवानी, पी.सी. यादव, अरूण शर्मा, मनीष शर्मा, प्रेम केशरवानी, अमित शर्मा , मुन्नू शर्मा, महेश शिवहरे, लखन लालवानी, अरविन्द साहू, श्रीचंद लालवानी, डब्बू जैन, आशिफ सिद्धिकी, गोपाल लालवानी, विज्जन सोनी, पप्पू उपाध्याय, शारदा गुप्ता, नीलेश जैन, संजय शर्मा, पप्पू महोबिया, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज केशरवानी, विवेक अग्रवाल, विनीत गुप्ता, छोटू सेठ, गणेश साहू, प्रशांत अग्रवाल, दीपक शर्मा, राजकुमार गुप्ता, रमेश शिवहरे, ब्रजेश शर्मा आदि व्यापारी उपस्थित थे।