
* “एक शाम देश के नाम” कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार शहीद परिवारों के साथ
भोपाल। रडार न्यूज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि देश के जांबाज जवानों और शहीदों के बलिदान का ही नतीजा है कि आज हम लोग हमारा देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शहीद परिवारों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है उनकी हर समस्या का समाधान सरकार करेगी। उन्होंने छतरपुर के आरक्षक शहीद बालमुकुंद प्रजापति के परिवार को आश्वस्त किया कि उन्हें शीघ्र ही पिछले दो साल से रुकी पेंशन शुरु की जायेगी। मुख्यमंत्री आज शौर्य स्मारक में मध्यप्रदेश सरकार और एक निजी चैनल द्वारा आयोजित देश भक्ति कार्यक्रम ”एक शाम देश के नाम” में बोल रहे थे।
जवानों का साहस देख होता है गर्व
