पन्ना। रडार न्यूज मध्यप्रदेश रेंजर एसोसिएशन एवं वन कर्मचारी संघ के संयुक्त अहृवान पर 19 सूत्रीय मांगों के लेकर जिले के समस्त वनकर्मी 5 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल जा रहे हैं। अपनी लंबित मांगों पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिये हड़ताली वनकर्मचारी शनिवार से डायमंड चौराहा जगात चौकी पन्ना में अनिश्चितकालीन धरना देंगे। जिसमें दक्षिण वनमण्डल पन्ना, उत्तर वनमण्डल पन्ना एवं पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना के 16 वन परिक्षेत्राधिकारी, 27 उप वनक्षेत्रपाल, 91 वनपाल, 410 वनरक्षक के अतिरिक्त 469 स्थायीकर्मी कुल 1013 अधिकारी/कर्मचारी शासन के विरूद्ध अपना आक्रोश दिखाते हुये लंबित मांगे पूर्ण कराने के लिये संघर्ष करेंगे। इस प्रकार पन्ना जिले के अंतर्गत कम वेतन पा रहे वन कर्मचारी एवं अधिकारी शासन से न्यायोचित वेतन-भत्ता, स्वास्थ्य सुविधा एवं 08 घण्टे की ड्यूटी के साथ-साथ उनके कर्तव्य क्षेत्र में होने वाली वनोपज हानि की वसूली रोकने के लिये अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगें। रेंजर एसोसिएशन के संभागीय एवं जिला अध्यक्ष शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्राधिकारी पवई एवं वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष महीप रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुये बताया कि रेंजर को पुलिस के टी.आई., डिप्टीरेंजर को पुलिस के एस.आई. एवं वनरक्षक को पुलिस के हेडकांन्सटेबल के बराबर वेतन मिलना चाहिये। लेकिन शासन ने उनकी वेतन विसंगति को 2007 के बाद यथावत रखा है, जिसके फलस्वरूप वन कर्मचारी एवं अधिकारी रात दिन 24 घण्टे तपती गर्मी, बरसात एवं ठण्ड में अपनी सेवायें दे रहे है। लेकिन उनकी वेतन विसंगति को दूर नहीं किया जा रहा है।