पन्ना। रडार न्यूज जामियां अर्बिया दारूल कुरान अंजुमन इस्मालिमयां मदरसा द्वारा आयोजित जलसा-ए-सीरतुन्न नबी सल्लाहो अलैही व सल्लम ‘‘दस्तार बंदी’’ 5 मई 2018 को नेशनल पब्लिक स्कूल पन्ना में किया जा रहा है। कार्यक्रम में अंजुमन मदरसा में हिफ्जे कुरान करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए उन्हें हाफिज का खिताब दिया जायेगा। शहर काजी हाफिज मोईज्जोदीन ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों की हिम्मत अफजाई के लिये प्रोग्राम में शिरकत करने की गुजारिश की है।