वाट्सएप पर कैन्द्रिय मंत्री के बेटे को मिली धमकी

0
666
पंकज सिंह

नई दिल्ली। रडार न्‍यूज सोशल मीडिया के बढते दौर में अब अपराधी भी इसका उपयोग कर रहे हैं। ताजा मामला कैन्द्रिय मंत्री के बेटे को वाट्रसएप पर धमकी का है। अभी तक तो आम लोगों को फिरौती के लिए धमकी मिलती थी। लेकिन अब विधायक को ही धमकी मिलने लगी है। असल में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से भारतीय जनता पार्टी विधायक पंकज सिंह को विदेशी वॉट्सऐप नंबर से 10 लाख रुपये देने की धमकी मिली है। पंकज सिंह ने एक वेबसाइट को जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह का मेसेज अन्य विधायकों को आया था वही मेसेज मुझे भी मिला। इस पूरी घटना की जानकारी मैंने अपनी विधानसभा क्षेत्र के डीएम को दे दी है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंकज सिंह को फिरौती के लिए मैसेज 22 मई को आया था। ऐसा नहीं है कि ये पहले नेता है, जिन्हें धमकी मिली हो। बल्कि इससे पहले कई बीजेपी विधायकों को वॉट्सएप पर इस तरह की धमकी दिए जाने की बात सामने आ चुकी है। पुलिस ने मैसेज की लिखावट से अंदाजा लगाया कि ये शख्स पूर्वांचल का है। उसने कई विधायकों को विदेश के नम्‍बर से मैसेज भेजा है और विडियो कॉलिंग कर धमकी भी दी है। पुलिस इसी नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस की मानें तो महोली के विधायक शशांक त्रिवेदी ने महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लखनऊ उत्तरी से बीजेपी विधायक नीरज बोरा, मोहम्मदी के विधायक मृगेंद्र प्रताप सिंह, डिबाई की विधायक अनीता लोध और गोरखपुर के चिल्लूपार से पूर्व विधायक राजेश त्रिपाठी ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत देकर इस बारे में जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here