पवई के दो छात्र जी-मेन्स परीक्षा में चयनित

0
534

पवई। रडार न्यूज छोटे कस्बे में रह कर बडे ख्वाब देखने वाले नगर के दो होनहार छात्रों ने अपनी मेहनत के बल पर बडा मुकाम हासिल किया है। नगर के रामकृष्ण नगायच, रूप नगायच के सुपुत्र स्वपनिल नगायच जो केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में अध्ययनरत थे, जी-मेन्स परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इसी तरह रफीक हुसैन माता नईमा खान के पुत्र शादाफ खान ने भी जी-मेन्स परीक्षा में सफलता हासिल कर पवई नगर को गौरान्वित किया है. दोनों छात्रों की सफलता पर स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here