सिमरिया। रडार न्यूज थानांतर्गत ग्राम करिया में आज दोपहर आसमान में गड़गडाहट के साथ तेज बारिश हुई. इसी बीच ईंट भट्टे में काम करने वाली एक युवती की बिजली गिरने से मौत हो गई. घटना के संबंध में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय युवती रश्मि अपनी मां कपूर बाई ईंट के भट्टे में काम कर रहीं थी, इसी बीच अचानक खेत पर आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने से रश्मि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके छोटे भाई भीमा को गंभीर चोटें आई. मां कपूरी बाई ने मदद के लिये लोगों को बुलाया और गंभीर रूप से घायल भीमा को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।