* शौंचालय निर्माण के फोटो प्रामाणित करने एवज में जीआरएस से ली थी रिश्वत
* जनपद पंचायत कार्यालय छतरपुर में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
छतरपुर। (www.radarnews.in) लोकायुक्त पुलिस संगठन सागर की टीम ने मंगलवार 18 फरवरी को छतरपुर जनपद पंचायत कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वच्छ भारत मिशन की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नीलम तिवारी को 5,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ग्राम पंचायत थौरी में निर्मित शौंचालयों के फोटो प्रमाणित करने के एवज में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नीलम तिवारी ने ग्राम रोजगार सहायक से रिश्वत के रूप में जैसे ही 5500 रुपए लिए तभी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया। दोपहर के समय हुई लोकायुक्त पुलिस की ट्रैप कार्रवाई की खबर आते ही जनपद कार्यालय समेत जिले के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई ने घूसखोर अधिकारियों-कर्मचारियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं, उन्हें भी किसी दिन इसी तरह पकड़े जाने का भय सता रहा है।
