
* आपसी विवाद के बाद आदिवासी दंपत्ति ने उठाया आत्मघाती कदम
* पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के बरहोकुदकपुर ग्राम की घटना
रुपेश जैन, बृजपुर (पन्ना)। रडार न्यूज मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक महिला ने पति से मामूली कहासुनी के बाद आत्मघाती कदम उठाते हुए बुधवार की शाम फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद तनाव और अपराध बोध के चलते पति ने कुंड (वॉटरफॉल) में छलाँग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह दुखद घटना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरहोकुदकपुर की है। महज कुछ घंटे के अंतराल में आदिवासी दंपत्ति द्वारा आत्महत्या करने की दुखद खबर आने के बाद से इलाके में शोक की लहर व्याप्त है। बृजपुर थाना पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के पश्चात शवों को पोस्टमार्टम के लिए पन्ना भेजा है। पुलिस ने फ़िलहाल दोनों ही घटनाओं पर मर्ग कायम किया है। जिस कुण्ड में युवक ने आत्महत्या की है वह पड़ोसी जिला सतना के बरौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। इसलिए बृजपुर थाना पुलिस द्वारा इस मामले अग्रिम कार्रवाई के लिए केश डायरी बरौंधा थाना पुलिस को भेजी जाएगी।
दोपहर में हुआ था विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के बरहोकुदकपुर गाँव में रहने वाले पेशे से मजदूर अर्जुन गौंड़ पुत्र हुकुम सिंह गौंड़ (26) का बुधवार 20 मार्च को दोपहर के समय पत्नी सुशीला गौंड़ (23) के साथ विवाद हुआ था। मामूली कहासुनी के बाद अर्जुन गौंड़ गाँव में घूमने निकल गया। इस बीच अपने कमरे में अकेली सुशीला ने फाँसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। शाम करीब 4 बजे अर्जुन गौंड़ जब वापिस घर लौटा तो कमरे में पत्नी सुशीला को फाँसी के फंदे पर लटका हुआ देख वह दंग रह गया। पत्नी की मौत से व्यथित और अपराध बोध के चलते अर्जुन गौंड़ शाम करीब 7 बजे अपने घर से रहस्मय तरीके से अचानक गायब हो गया था। इसका पता चलने पर गाँव में हड़कंप मच गया। अनहोनी की आशंका के चलते आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों ने अर्जुन गौंड़ की तलाश शुरू की। इस दौरान समीप स्थित बेधक कुंड के ऊपर उसके जूते और मोबाइल फोन रखा मिला। करीब 200 फिट गहरे सूखे कुंड में नीचे उतरकर कर जब देखा गया तो वही हुआ जिसका डर था ! कुंड में बड़े-बड़े पत्थरों के बीच अर्जुन गौंड़ का शव औंधे मुँह पड़ा था। कुण्ड में छलांग कर पत्थरों पर गिरने से अर्जुन के सिर और चेहरे में आईं गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत होना बताया जा रहा है।
अनाथ हुई डेढ़ साल की मासूम
