दुखद हादसा | ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से दो की मौत, एक घायल

0
1564
हड़ा घाटी के नीचे पड़ा क्षतिग्रस्त ट्रेक्टर-ट्राली।

पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के ग्राम हड़ा के समीप हुआ हादसा

घाटी उतरते समय अनियंत्रित होकर पलटी ट्रेक्टर-ट्राली, आरोपी चालक फरार

अजित बढ़ौलिया, पवई। रडार न्यूज  पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार 11 अक्टूबर 2018 को दोपहर करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर-ट्राली चालक की घोर लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक वृद्ध बहादुर सिंह पिता हीरा सिंह 70 वर्ष निवासी ग्राम कुटरहिया गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल वृद्ध की नाजुक हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद पवई से कटनी के लिए रेफरल किया गया है। हादसा पवई से करीब 10 किलोमीटर दूर पवई-मोहन्द्रा मार्ग पर उस समय हुआ जब ट्रेक्टर-ट्राली हड़ा की घाटी उतर रहा था। बिना नंबर के इस महिन्द्रा ट्रेक्टर का चालक कथित तौर पर अत्यंत ही तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था, जिससे ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।


घटनास्थल पर शव के पास बैठे विलाप करते मृतिका के परिचित।

इस दर्दनाक हादसे के समय ट्रेक्टर-ट्राली में सवार सविता रानी पति इमरत सिंह आदिवासी 30 वर्ष निवासी कुटरहिया एवं तोड़न सिंह यादव पिता शंकर यादव 65 वर्ष निवासी ग्राम रमपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से आरोपी ट्रेक्टर-ट्राली चालक फरार है। घाट में काफी ऊंचाई से ट्रेक्टर-ट्राली के नीचे गिरने के कारण ट्रेक्टर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पता चला है कि दोनों मृतक और घायल साप्ताहिक बाजार करने के लिए पवई आ रहे थे। इस हादसे की सूचना मिलने पर 100 डायल पुलिस वाहन द्वारा मृतकों और घायल वृद्ध को पवई के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने सविता रानी और तोड़न सिंह यादव का परिक्षण करने के पश्चात दोनों को मृत घोषित कर दिया। जबकि जिंदगी और मौत से जूझ रहे गंभीर घायल वृद्ध बहादुर सिंह निवासी ग्राम कुटरहिया को प्राथमिक उपचार के बाद आनन-फानन में कटनी के लिए रेफरल कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घायल और मृतकों के परिजन पवई नहीं पहुंचे थे। उधर पुलिस दवार सड़क हादसे पर मर्ग कायम करने की कार्रवाई की जा रही थी। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।