बस में हुई चोरी का खुलासा : रुपयों से भरा बैग चुराने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख रुपए नकद बरामद

0
877
बस से यात्री का बैग चोरी होने की घटना का खुलासा कर पत्रकारों को जानकारी देते पन्ना पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा। (मध्य में)

*      घटना में प्रयुक्त 3 मोटर साइकिल और 6 मोबाइल फोन जब्त

*      पन्ना पुलिस ने तत्परता से चोरी का खुलासा कर आरोपियों को भेजा जेल

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) एक प्राइवेट कंपनी के सेल्समैन का नोटों से भरा बैग यात्री बस से चोरी होने की सनसनीखेज घटना का पन्ना पुलिस ने सिर्फ तीन दिन के अंदर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 लाख 32 रूपये नकद बरामद करने में सफलता प्राप्त की। साथ ही घटना में प्रयुक्त 3 मोटर साइकिल और आरोपियों द्वारा उपयोग किये जा रहे 6 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। चोरी की घटना के शातिर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में पन्ना जिला जेल भेजा गया। पन्ना पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा ने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सरहाना करते हुए 20 हजार रुपए के नकद ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, ग्वालियर में पेंट बनाने वाली कंपनी जय पेंटस एण्ड वार्निस प्राइवेट लिमिटेड में अशोक शर्मा पिता जीवनलाल शर्मा 55 वर्ष निवासी जीपी कान्वेंट स्कूल के पास त्यागी नगर मुरार ग्वालियर सेल्समैन के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार 17 अप्रैल 2024 को अशोक शर्मा बस से कंपनी के लेनदेन के संबंध में अमानगंज जा रहा थे। रास्ते में पन्ना के डायमंड तिराहा के पास कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रॉली बैग चोरी कर ले गया था। बैग के अंदर कंपनी की लेनदेन की राशि कुल नकदी करीब 4 लाख 60 हजार रूपये, कागजात, कपड़े तथा अन्य सामान रखा था। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पन्ना पुलिस अज्ञात ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 465/24 धारा 379 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर अज्ञात आरोपियों की तलाश एवं चोरी की गई राशि को बरामद करने पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक पन्ना ने श्री थोटा ने पुलिस सायबर सेल टीम और सीसीटीव्ही कन्ट्रोल रूम प्रभारी को गठित पुलिस टीम के साथ मिलकर कार्यवाही में शामिल अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी करने हेतु निर्देशित किया। घटनास्थल डायमण्ड तिराहा के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने पर कुछ संदेही व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। मामले में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा 2 संदेही व्यक्तियों को छतरपुर बस स्टैण्ड के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। संदेहियों ने पूंछतांछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए चोरी की वारदात को 4 अन्य साथियों की मदद से अंजाम देने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे लोग घटना दिनांक को 3 बाइक से पन्ना आए थे। जहां बस स्टैण्ड में एक व्यक्ति को ट्रॉली बैग लिये देखा था। उक्त ट्रॉली बैग में ताला लगा होने पर उसके अंदर कीमती सामान होने की संभावना के चलते सभी लोगों ने चोरी की योजना बनाई थी। योजना अनुसार हम दो लोग उस व्यक्ति के साथ बस में बैठ गए। डायमण्ड तिराहा पन्ना में हमने मौका पाकर ट्रॉली बैग बस से उतार लिया और बस के पीछे आ रहे अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर छतरपुर आ गए थे।
आरोपियों के बताये अनुसार पुलिस टीम ने मामले के अन्य 4 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर तस्दीक की गई। उक्त सभी आरोपियों ने घटना में शामिल होना स्वीकार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गौरीशंकर निषाद पिता हुबराज निषाद 58 निवासी शिवतारा थाना आलापुर आंबेडकर नगर, दिनेश यादव पिता चन्द्रिका यादव 32 निवासी ग्राम जोल्हापुर, दिलीप निषाद पिता रामचंद्र निषाद 25 निवासी कमईपुर थाना आलापुर जिला आंबेडकर नगर, मिठाई निषाद पिता सुरेश निषाद उम्र 44 साल निवासी ग्राम सेरवा थाना अतरैलिया जिला आजमगढ़, जुल्मी निषाद पिता बहाउ निषाद 35 निवासी ग्राम असाधार पट्टी थाना गंधारपुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश और राधे कुमार शाह पिता बलराम शाह 22 निवासी ग्राम मढहरा थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश शामिल है। पुलिस टीम ने उक्त आरोपियों के कब्जे से चुराए गए ट्रॉली बैग सहित 4 लाख 32 रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त 3 मोटर साइकिल, 6 मोबाइल जब्त कर लिए। मामले में विवेचना जारी है।