* पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र की घटना
* थाना पुलिस की हिरासत में आरोपी ने कबूल की वारदात
पन्ना(अजयगढ़)। रडार न्यूज मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर व्याप्त चर्चाओं के अनुसार रतन साहू की हत्या उसके ही सगे रिश्तेदार ने की है। कथित तौर पर आरोपी करण साहू को ऐसा संदेह था कि उसकी पत्नी और साढ़ू के बीच नाजायज सम्बंध हैं। जिले के अजयगढ़ कस्बा में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात हुई हत्या की इस वारदात का आज 7 मई की सुबह पता चलने पर सनसनी फैल गई। स्थानीय थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक रतन साहू पुत्र कलकाई साहू 40 वर्ष की साली के पति करण साहू को हिरासत में लेकर जब पूँछताँछ की गई तो उसने कथित तौर पर अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालाँकि समाचार लिखे जाने तक रतन की हत्या के मामले में उसके सगे रिश्तेदार को हिरासत में लिए जाने और घटना की वजह की आधिकारिक तौर पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं की गई थी।
पार्टी करने गया था फिर वापिस घर नहीं लौटा
