* प्रचण्ड धूप और गर्मी के बाद भी पोलिंग बूथों के बाहर लगीं लम्बी कतारें
* बुनियादी सुविधाओं के आभाव में कई गाँवों से आईं मतदान के बहिष्कार की ख़बरें
शादिक खान, पन्ना/ खजुराहो। रडार न्यूज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण एवं मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में राज्य की 7 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जिनमें खजुराहो संसदीय क्षेत्र क्रमाँक-08 भी शामिल है। लोकतंत्र के महापर्व अर्थात आम चुनाव को लेकर समूचे संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं में अपार उत्साह देखा जा रहा है। फलस्वरूप सोमवार 6 मई को सुबह 7 बजे मतदान प्रारम्भ होने के साथ ही बड़ी तादाद में मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुँचने लगे थे। सुबह 9-10 बजे के बीच खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अधिकांश मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लम्बी कतारें देखने को मिलीं।

दोपहर में 12 बजे के बाद धूप और गर्मी के तेवर सख्त होने के बाद भी मतदाताओं की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी भागीदारी निभाने मतदाताओं ने प्रचण्ड गर्मी के बाद भी बड़ी तादाद में अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खजुराहो लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 49.88 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। इस सीट के अंतर्गत आने वाले ज्यादातर मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें अभी भी लगीं हैं। कई जानकार का मानना है कि शाम 4 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या और अधिक इजाफा होगा।
