
* पन्ना जिले की अजयगढ़ जनपद अंतर्गत छतैनी पंचायत का मामला
शादिक खान, पन्नाl(www.radarnews.in) कोरोना संकट के चलते महनगरों से अपने गांव लौटने को मजबूर हुए प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन के लिए उन्हें रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले में बड़ी तादाद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगारमूलक कार्य स्वीकृत किये गए हैं। पंचायतों में चल रहे इन कार्यों में हजारों श्रमिकों को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है। लेकिन कुछ पंचायतों में श्रमिकों की फर्जी हाजिरी दर्ज करके जेसीबी मशीनों से काम कराने की ख़बरें भी लगातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला पन्ना जिले की अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत छतैनी में प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों ने वहां निर्माणाधीन सामुदायिक तालाब का कार्य जेसीबी मशीन से कराने का आरोप लगाते हुए साक्ष्य के रूप में कुछ फोटोग्राफ और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं।
पिछले कुछ माह से कोरोना संक्रमण रुपी आपदा के चलते अधिकांश काम-धंधे ठप्प होने से श्रमिकों को पंचायतों के अलावा जब कहीं दूसरी जगह काम नहीं मिल पा रहा है, ऐसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण वक्त में भी अगर पंचायतों में प्रतिबंध के बावजूद मशीनों से काम कराकर श्रमिकों के हक़ पर डांका डाला जाएगा तो उन गरीबों के घर का चूल्हा कैसे जलेगा ? यह सवाल सोशल मीडिया के जरिए प्रशासन से पूंछा जा रहा है।
