Homeताजा ख़बरेंअतिथि शिक्षकों से मंत्री बोले- "वचन पूरा करने से कोई ताकत नहीं...

अतिथि शिक्षकों से मंत्री बोले- “वचन पूरा करने से कोई ताकत नहीं रोक सकती”

* अतिथि शिक्षक संघ के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल हुए जनसम्पर्क मंत्री

* शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण के निराकरण का दिलाया भरोसा  

भोपाल। रडार न्यूज  जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने आज शाहजहाँनी पार्क में अतिथि शिक्षक संघ के प्रांतीय सम्मेलन में शिक्षकों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिये गये वचनों को पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता। जो वचन दिये गये हैं, उन्हें एक-एक कर पूरा किया जायेगा। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। मंत्रालय में गत दिनों विभिन्न गैर-मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की जाकर रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर आवश्यक कार्यवाही के लिये अनुरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की माँगों को पूरा किया जा रहा है।
मंत्री श्री शर्मा ने सम्मेलन के दौरान ही प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी और आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत से अतिथि शिक्षकों की माँगों को पूरा करने के संबंध में मोबाइल फोन पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments