Homeमध्यप्रदेशनई पेयजल नीति से छोटे-छोटे गाँव भी होंगे लाभान्वित : मंत्री श्री...

नई पेयजल नीति से छोटे-छोटे गाँव भी होंगे लाभान्वित : मंत्री श्री पांसे

* गर्मी के मौसम में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने लगाए जायेंगे हैण्डपम्प

भोपाल। (www.radarnews.in) प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि राज्य सरकार की नई पेयजल नीति से गर्मी के मौसम में बड़े गाँवों के साथ छोटे गाँव भी नल-जल योजना से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि नई नीति में छोटे और दूर-दराज के गाँवों में नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। श्री पांसे ने बताया कि जिन बसाहटों में गर्मी के मौसम में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता है, उनमें नए हैण्डपम्प लगाए जायेंगे।

300 मीटर पर एक पेयजल स्त्रोत

मंत्री श्री पांसे ने बताया कि नई पेयजल नीति में बसाहटों के हित में आवश्यक बदलाव किये गये हैं। इनके मुताबिक बसाहट में न्यूनतम 300 मीटर के दायरे में कम से कम एक शासकीय पेयजल स्त्रोत उपलब्ध कराया जायेगा। पूर्व में बसाहट के 500 मीटर के दायरे में एक पेयजल स्त्रोत उपलब्ध कराने की व्यवस्था थी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments