कोरोना महामारी में शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि देते भावुक हुए संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी

0
1014
कोरोना महामारी के कारण असमय काल-कवलित होने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पन्ना के सदस्य।

*   कर्तव्य के दौरान जान गंवाने वाले स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग

*   90 प्रतिशत वेतन और निष्कासित कर्मचारियों की बहाली को लेकर चरणबद्ध प्रदर्शन जारी

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) कोरोना महामारी के खतरे के बीच ब्लैक फंगस की नई चुनौती के बीच मध्यप्रदेश के 19 हजार संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी राज्य सरकार की भेदभाव पूर्ण नीतियों और उपेक्षा के खिलाफ 17 मई से चरणबद्ध तरीके सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी दो सूत्रीय मांगों, संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के वेतन का 90 प्रतिशत वेतन भुगतान करने एवं एनएचएम से निकाले गए कर्मचारियों की बहाली को लेकर पिछले दिनों संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश आव्हान पर प्रदेश के समस्त जिलों में कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपें गए।
इसके उपरान्त लगातार तीन दिनों तक संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया गया। इसी क्रम शुक्रवार 21 मई को पन्ना जिला मुख्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) की महामारी के कारण अब तक प्रदेश एवं देश में कर्तव्य के दौरान जान गंवाने वाले समस्त स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई। कोरोना संक्रमण से लोगों की जान बचाने एवं असाधारण परिस्थितियों में अपनी जान हथेली पर रखकर स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु रखने का फ़र्ज निभाते हुए असमय काल-कवलित होने वाले समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों के बलिदान को याद कर प्रतीकात्मक तौर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर दो मिनिट का मौन धारण कर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की गई। साथ ही इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति शोक संतृप्त परिजनों को प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भावुक हो गए। श्रद्धांजलि सभा में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रमुख सदस्य मनीष विश्‍वकर्मा, विकास श्रीवास्‍तव, राजेश आरख, आशीष खरे, अखिलेश श्रीवास, सौरभ गंगेले, अजय प्रकाश गौतम, सजनीश शर्मा, फिरोज खांन, कमल कृष्ण हलदर, सलीम खांन, बृजकिशोर जड़िया उपस्थित रहे।

कोरोना योद्धा सम्मान निधि दी जाए

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ संविदा कर्मचारी मनीष विश्‍वकर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, इस महामारी ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना लिया है। मध्यप्रदेश और देश भर में कई स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई है। कर्तव्य के निर्वाहन के दौरान शहीद होने वाले समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित कर उनके आश्रितों/परिजनों को सम्मान निधि प्रदान की जाए।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पन्ना के द्वारा अपने चरणबद्ध विरोध-प्रदर्शन के क्रम में पिछले दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा गया।
मनीष ने कहा कि, हम समस्‍त संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी इस भयानक महामारी में अल्‍प वेतन पर पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ शासन के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अपनी सेवाएं दे रहे है। लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि, राज्य सरकार ने भेदभाव करते हुए सिर्फ हमें हमारे हक़ से वंचित कर रखा है। हम लोगों की न्यायोचित मांग की लगातार उपेक्षा की जा रही है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों पर हो रहे इस कुठाराघात को समाप्त करने के लिए श्री विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि, दिनांक 05 जून 2018 को संविदा कर्मचारियों हेतु जारी नीति अनुसार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी के वेतन का 90 प्रतिशत वेतन भुगतान किया जाए एवं शासन से निष्‍कासित कर्मचारियों की वापसी तथा आउटसोर्स किए गए कर्मचारियों की पुन: एनएचएम में वापिसी के तत्काल आदेश जारी किए जाएं।