सड़क हादसा : ट्रैक्टर-ट्राली और कार की भीषण टक्कर, दादा व पोते की दर्दनाक मौत

0
1513
पन्ना जिला चिकित्सालय में घायलों से हादसे के संबंध में जानकारी प्राप्त करते पुलिसकर्मी।

*    नेशनल हाइवे क्रमांक-39 पर पन्ना के समीप हुआ दुखद हादसा

*    हादसे में कार सवार 3 व्यक्ति घायल, महिला की हालत गंभीर

पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत सोमवार 4 अप्रैल की शाम नेशनल हाइवे क्रमांक-39 पन्ना-छतरपुर मार्ग पर एक भीषण हादसा हुआ। जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली और आल्टो कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पांच में से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में शामिल महिला की हालत गंभीर बनीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के टटम ग्राम निवासी एक परिवार ऑल्टो कार में सवार होकर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पन्ना आ रहा था। तभी रास्ते में पन्ना के नजदीक तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत गई। जिससे कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की जानकारी लगते ही पन्ना कोतवाली थाना पुलिस, हंड्रेड डायल एवं एम्बुलेंस मौके पर पहुँची। सभी घायलों को आनन-फानन उपचार हेतु पन्ना जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत दो लोगों, अवधेश प्रताप सिंह 62 वर्ष एवं यशराज सिंह 5 वर्ष निवासी टटम को मृत घोषित कर दिया। मृतक रिश्ते में दादा और पोता बताए जा रहे हैं। हादसे में तीन व्यक्तियों को चोटें आई हैं। घायलों में शामिल महिला की हालत गंभीर बनीं है। पन्ना से महज छः किलोमीटर दूर छतरपुर मार्ग पर हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे के सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया।