जंगल में जुआ के फड़ पर पुलिस का छापा, 3 जिलों के 23 जुआरी पकड़े; 4 लाख नकद और 8 लग्ज़री वाहन जब्त

0
431
जंगल में जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों से जब्त मोबाइल फोन एवं पॉलिथीन के अंदर रखे नकदी रुपए।

*     जुआ के फड़ से 30 लाख से अधिक नकदी रुपए बरामद होने की चर्चायें

*    SDOP बोले- जुआरियों से वाहनों सहित अनुमानित 50 लाख का मशरूका जब्त

*    एक जुआरी की कार से 315 बोर का अवैध देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद

पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के अति पिछड़े पन्ना जिले में शराब की अवैध बिक्री, जुआ-सट्टा सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियां चिंताजनक तेजी से बढ़ रहीं हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाबजूद इन पर प्रभावी अंकुश नहीं लग पा रहा है। आसपास के जिलों के आपराधिक तत्व पन्ना को सुरक्षित ठिकाना मानकर यहां अपनी गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, होलिका दहन की रात पन्ना पुलिस ने जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ा के आसपास जंगल में जमे जुआ के फड़ पर छापामार कार्रवाई कर 3 जिलों के 23 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियों से 4 लाख 22 हजार रूपए नकदी जब्त होने का दावा किया है। जंगल में फोर व्हीलहर से जुआ खेलने पहुंचे जुआरियों के 8 लग्जरी वाहनों, 22 नग मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किए हैं। छापामार कार्रवाई के दौरान मौके से भागने का प्रयास करने वाले एक जुआरी की धरपकड़ कर पुलिस ने उसकी कार से एक अवैध कट्टा और 2 ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस बड़ी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना ने पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।

मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई

पन्ना के जंगलों में बेजुबान वन्यजीवों के शिकार, वन संपदा का अवैध खनन, वृक्षों की अवैध कटाई के अलावा अन्य अपराध भी लगातार फल-फूल रहे हैं। पन्ना पुलिस की ताज़ा कार्रवाई से इस बात के संकेत मिले हैं। मंगलवार 7 मार्च 2023 की रात जब जगह-जगह होलिका दहन किया जा रहा था, उसी समय पवई एसडीओपी सौरभ रत्नाकर को मुखबिर के द्वारा पवई थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हड़ा के आसपास पड़ोसी कटनी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में जंगल में जुआ का बड़ा फड़ संचालित होने की सूचना दी गई। तस्दीक उपरान्त सूचना सही पाए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पवई सौरभ रत्नाकर के नेतृत्व में आसपास के थानों के पुलिस बल को मिलाकर पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान ग्राम हड़ा के पास जंगल में घेराबन्दी कर जुआ खेलते हुए 22 जुआरियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस की छापामार कार्यवाही के दौरान एक आरोपी ने भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम ने पीछा करते हुए घेराबन्दी कर मझगवां मोड़ के पास पकड़ लिया। उक्त आरोपी एवं उसकी कार की तलाशी लिए जाने पर कार से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।

जमानती मुचलके पर जुआरियों को रिहा किया

पवई पुलिस थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को जुआरियों की धरपकड़ की जानकारी देते हुए एसडीओपी सौरभ रत्नाकर।
पुलिस ने जुआरियों से नगद 4 लाख 22 हजार रूपए, 22 मोबाइल फोन कीमती करीब 2 लाख 20 हजार रूपए एवं 8 वाहन कीमती करीब 44 लाख रुपए जब्त किए है। इस प्रकार कुल मशरूका 50 लाख रूपए से अधिक का जब्त किया गया। इस मामले में पवई थाना पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्ध जुआ एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत थाना पृथक-पृथक कार्यवाही कर अपराध क्र. 69/23 तथा अपराध क्र. 72/23 का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पश्चात सभी जुआरियों को जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया है। उल्लेखनीय है कि, पवई थाना जैसी कार्रवाई करीब 2 वर्ष पूर्व जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत भी की गई थी। अमानगंज थाना पुलिस ने करीब 2 वर्ष पूर्व क्षेत्र के जंगल में संचालित एक जुआ के फड़ पर छापा मारकर जुआरियों को पकड़ा था।

जुआ के फड़ में 30 लाख से अधिक रुपए होने की चर्चाएं

जंगल में छापामार कार्रवाई करके जुआरियों को पकड़ने की जानकारी पवई एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने आज थाना पवई में आयोजित प्रेसवार्ता में दी है। जुआ के फड़ से पुलिस ने जहां सिर्फ 4 लाख 22 हजार रूपए नगद जब्त होने का दावा किया है, वहीं इस कार्रवाई की खबर आने के बाद से ही जुआ के फड़ में 30 लाख से अधिक नकदी रुपए मौजूद होने की चर्चाएं हर तरफ सुनाई दे रहीं हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थानीय पत्रकारों ने पवई एसडीओपी से इस पर सवाल करते हुए पूंछा, ऐसा सुनने में आया है कि जुआ फड़ में 30 लाख रुपए से अधिक नकद राशि मौजूद थी जबकि पुलिस के द्वारा काफी कम नकद राशि की जब्ती दर्शाई गई है। इस सवाल का एसडीओपी ने बड़ी ही चतुराई के साथ जवाब देते हुए बताया कि 8 नग चारपहिया वाहनों सहित हमारा कुल मशरूका 50 लाख से अधिक का है। जुआ फड़ में वाकई कितनी नकद राशि छापे के समय मौजूद थी इस सवाल का जवाब या तो पुलिस या फिर जुआरी जानते हैं। दरअसल, लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है कि, लगभग 44 लाख रुपए मूल्य के 8 वाहन जिनमें स्विफ्ट डिजायर कार, वेन्यू कार, स्कॉरपियो, बुलेरो, अर्टिगा एवं अन्य लग्जरी गाड़ियां लेकर 23 जुआरी क्या सिर्फ 4 लाख 22 हजार रुपए के दांव लगाने जंगल आए थे ! पुलिस की कार्यशैली को समझने वाले लोग दबी जुबान यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि जुआरियों ने पुलिस की होली का मजा उम्मीद से कई गुना बढ़ाकर फीलगुड का एहसास करा दिया है।

इनकी हुई धरपकड़

पवई थाना परिसर में खड़े जुआरियों के जब्तशुदा वाहन, पवई-कटनी के सीमावर्ती जंगल में जुआ खेलने के लिए जुआरी इन्हीं गाड़ियों से आए थे।
पवई-कटनी के सीमावर्ती जंगल में जुआ खलते पकड़े गए 23 आरोपियों के नाम-पता के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 पन्ना जिले के, 4 छतरपुर और एक जुआरी सतना जिले का निवासी है। जिनमें प्रसुन्न तिवारी पिता राममिलन तिवारी 35 साल निवासी ग्राम देवरा थाना सिमरिया, अंकित यादव उर्फ श्याम सिंह पिता जयपाल यादव 21 साल निवासी ग्राम पिपरवाहा थाना अमानगंज, अशोक कुमार पिता नन्दू प्रसाद कुशवाहा 30 साल निवासी ग्राम जमुनी थाना पवई, कृष्णप्रताप उर्फ मोनू सिंह ठाकुर पिता राम सिंह ठाकुर 31 साल निवासी वार्ड नं. 08 पवई थाना पवई, नीरज जैन पिता मोतीलाल जैन 32 साल निवासी ग्राम सलेहा थाना सलेहा, रमेश प्रसाद गुप्ता पिता स्व. बद्री प्रसाद गुप्ता 45 साल निवासी ग्राम सलेहा थाना सलेहा, अरविन्द सिंह राजपूत पिता रामविशाल राजपूत 28 साल निवासी सिमराबुर्द थाना पवई, उमेश बागरी पिता स्व. रमेश बागरी 29 साल निवासी वार्ड न. 04 पवई थाना पवई, विवेक बागरी पिता रामप्रताप बागरी 32 साल निवासी वार्ड नं. 04 पवई थाना पवई, मोहम्मद गालिब पिता मदार बक्स उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं. 09 अमानगंज थाना अमानगंज, गोविन्द गुप्ता पिता बैजनाथ गुप्ता 40 साल निवासी ग्राम नयागाँव थाना सलेहा, देवराज सिंह पिता भगवान सिंह ठाकुर 38 साल निवासी ग्राम रामपुर थाना पवई, पुष्पेन्द्र बागरी पिता प्रेमलाल बागरी 35 साल निवासी ग्राम मगरपुरा हाल निवासी मडैयन थाना पवई, कौशल दुबे पिता स्व. कैलाशचन्द्र दुबे 28 साल निवासी ग्राम सुगरहा थाना गुनौर, रनेश श्रीवास्तव पिता सन्तोष श्रीवास्तव उम्र 35 साल निवासी वार्ड न. 08 पवई थाना पवई, रामेश्वर नगायच पिता स्व. दयाराम नगायच 51 साल निवासी वार्ड न. 15 पवई थाना पवई, जीतेन्द्र कुमार रेले पिता हेमन्त रेले 30 साल निवासी ग्राम हिनौती, धीरज जैन पिता श्री मोतिलाल जैन उम्र 28 साल सलेहा थाना सलेहा सभी निवासी जिला पन्ना व कमाल खान पिता उसमान खान 38 साल निवासी वार्ड नं. 07 जैन मन्दिर रोड खजुराहो थाना खजुराहो, रफीक खान पिता स्व. इस्माईल खान 44 साल निवासी वार्ड नं. 07 निजामीगंज राजनगर थाना राजनगर, बबलू उर्फ सुनिल खटिक पिता स्व. राजाराम खटिक 46 साल वार्ड नं. 02 फौजदार मोहल्ला राजनगर थाना राजनगर, फारुख उर्फ वीरू खान पिता जमालुद्दीन खान 42 साल निवासी विद्याधर कॉलोनी खजुराहो सभी निवासी जिला छतरपुर और सतेन्द्र कुमार रावत पिता हरि नारायण रावत 32 साल निवासी ग्राम नैगुंवा थाना जसो जिला सतना शामिल हैं।