पीएम आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच हुए सम्मानित

0
1254

* आवास निर्माण का टाॅरगेट पूरा करने पर रनवाहा व धरमपुर सरपंच को मिला प्रशस्ति पत्र

राजेन्द्र कुमार लोधी, पन्ना। रडार न्यूज  गरीबों के पक्के आवास के सपने सकार कर रही केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् स्वीकृत आवासों की समय-सीमा में लक्ष्यपूर्ति पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए जिला पंचायत से लेकर जनपद और ग्राम पंचायतों को टाॅरगेट दिया गया था। निश्चित समय अवधि में आवास के टाॅरगेट को पूरा करने वाले अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और निकायों को शासन द्वारा सम्मानित करने का प्रावधान किया गया है। फलस्वरूप जनपद पंचायत पन्ना द्वारा गत् दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना की 80 प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति निश्चित समयावधि में किये जाने पर संबधित पंचायतों के सरपंच-सचिव एवं पंचायत समन्वयकों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।
शुक्रवार 11 जनवरी 2019 को जनपद पंचायत पन्ना के परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिरीश मिश्रा एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी द्वारा ग्राम पंचायत रनवाहा की सरपंच राजकुमारी सिंह मेहदेले को प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं ग्राम पंचायत धरमपुर में आवास योजना का शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण होने पर सरपंच अनीता बृजमोहन सिंह यादव व सचिव राकेश वर्मा को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत पन्ना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री तपस्या जैन, परियोजना अधिकारी मनरेगा संजय सिंह परिहार, पंचायत निरीक्षक घनश्याम शर्मा सहित जनपद पन्ना के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।