तीर्थ दर्शन योजना | द्वारकाधीश की तीर्थ यात्रा के लिए 200 यात्रियों को किया रवाना

0
228
बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करतीं पन्ना नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय।

*     जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर ने माला पहनाकर किया स्वागत

*     बुजुर्ग यात्रियों को सकुशल तीर्थ यात्रा की दी गईं शुभकामनाएं

पन्ना।(www.radarnews.in) मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के वरिष्ठ नागरिक द्वारकाधीश की यात्रा के लिए मंगलवार 24 जनवरी को बस से सड़क मार्ग द्वारा सतना रवाना हुए। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने तीर्थ यात्रियों की बस को स्थानीय टाउन हाॅल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया और सकुशल तीर्थ यात्रा की शुभकामनाएं भी दी गईं। जिला कलेक्टर द्वारा बस में सवार तीर्थ यात्रियों से चर्चा कर किसी भी असुविधा पर संपर्क के लिए अपना मोबाइल नंबर भी प्रदान किया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, नपा उपाध्यक्ष आशा गुप्ता, जिपं उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, अपर कलेक्टर जेपी धुर्वे, एसडीएम एसएन दर्रो भी उपस्थित थे।

यात्रियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई

तीर्थ यात्री सतना से ट्रेन में सवार होकर द्वारका की यात्रा के लिए रवाना हुए। यात्रा उपरांत बुजुर्ग तीर्थ यात्री 29 जनवरी को ट्रेन द्वारा वापस सतना रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यात्रा के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए अनुरक्षक भी भेजे गए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में निःशुल्क तीर्थ यात्रा के लिए प्राप्त 487 आवेदनों में से गत दिनों लाॅटरी के माध्यम से 200 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया। यात्रियों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गई थी।