मतगणना के चरणवार नतीजे घोषित, चौथे राउण्ड में पन्ना, पवई में भाजपा और गुनौर सीट पर कांग्रेस आगे

0
1134
मतगणना कार्य में जुटे अधिकारी-कर्मचारी प्रत्याशियों की ओर से उसे देखते गणना एजेंट।

* रिटर्निंग अधिकारियों ने जारी किये विधानसभावार परिणाम

पन्ना। रडार न्यूज    मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में स्थित पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में विधानसभा चुनाव 2018 की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। जिले की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना के चौथे चरण के नतीजे आ चुके हैं। रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जारी चौथे चरण के परिणाम अनुसार पन्ना सीट पर भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह, गुनौर सीट पर कांग्रेस के शिवदयाल बागरी और पवई सीट पर भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह लोधी काफी आगे चल रहे हैं। चौथे चरण के चुनाव परिणाम इस तरह हैं-