छत डालने सरिया बिछा, भुगतान नहीं हुआ तो सरिया के नीचे से सेंटरिंग खोल ले गया ठेकेदार
मोहन्द्रा। रडार न्यूज ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में सांसद निधि के चैदह लाख रुपये से मंगल भवन का निर्माण कार्य हो रहा है। मंगल भवन में दीवारें खड़ीं हो गई है। छत का लेंटर डालना, दीवालों की छपाई व फर्श का निर्माण कार्य शेष रह गया था। लेंटर डालने के लिये स्थानीय पंचायत ने करीब तीन माह पहले सरिया भी बिछवा दिया था। पर किन्हीं कारणों से छत का लेंटर अब तक नहीं डाला गया। छत की सेंटरिंग लगाने बाले ठेकेदार ने तीन माह से फंसी अपनी सेंटरिंग का किराया जब पंचायत के सरपंच पति व सचिव से मांगा तो उन्होनें छत न डालने व हवाला देकर बात से किनारा कर लिया। सेंटरिंग का किराया मांग मांग कर परेषान हो चुके ठेकेदार ने अपना मजदूर लगाकर चार दिन पहले अपनी सेंटरिग खोल कर घर ले गया। अब बगैर सेेंटरिग के सहारे छत डालने के लिये बिछा सरिया हवा में लटका झुकाव ले रहा है। सवाल उठता है बगैर सेंटरिंग के बिछे सरिया के ऊपर जब भी छत डाला जायेगा तो क्या छत उतना मजबूत रहेगा। क्या सरपंच सचिव नुकसान उठाकर नये सिरे से दोबारा सरिया बिछवायेगें। यदि भारी बारिष हुई तो नींव में अंदर व बाहर से पानी जायेगा ऐसें में दीवारें धंस भी सकती है क्षतिग्रस्त भी हो सकती है फिर इसकी जिम्मेदारी किसके मत्थे मढ़ी जायेगी।