जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित पन्ना की 60वीं वार्षिक आम सभा में मंचासीन कोर्ट कमिश्नर जस्टिस एस.एस. झा एवं एआरसीएस अरूण मसराम तथा एजेण्डा प्रस्तुत करते हुए बैंक के प्रभारी सीईओ मानवेन्द्र सिंह परमार।
* कोर्ट कमिश्नर जस्टिस एसएस झा की उपस्थिति में संपन्न हुई बैंक की वार्षिक आम सभा
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, पन्ना की 60वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) शुक्रवार 23 सितम्बर को शहर के एक निजी होटल गजानन पैलेस में सम्पन्न हुई। इस दौरान बैंक के कोर्ट कमिश्नर जस्टिस एस.एस. झा (सेवानिवृत्त न्यायाधीश हाईकोर्ट जबलपुर), सहायक आयुक्त सहकारी समितियां अरूण मसराम एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह परमार तथा समितियों के प्रशासक-अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैंक के सीईओ द्वारा विषयवार एजेण्डा टीप प्रस्तुत करते हुए संबंधितजनों को प्रगति का श्रेय दिया गया। बैंक के समस्त अंशधारियों, सहकारी सस्थाओं, प्रशासक, अध्यक्ष व प्रतिनिधियों एवं सहकारिता में आस्था रखने वाले कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।
प्रशस्ति पत्र देकर इनका किया सम्मान
वार्षिक आम सभा में बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सर्वाधिक ऋण वसूली के लिए अमोल सिंह परमार प्रभारी शाखा प्रबंधक शाखा रैपुरा, कौशलेन्द्र पाण्डेय क्षेत्राधिकारी शाखा रैपुरा, किशुनलाल चौधरी समिति प्रबंधक प्राथमिक साख सहकारी समिति सगरा एवं सर्वाधिक अमानत संग्रहण के लिए राजेश कोरी प्रभारी शाखा प्रबंधक मुख्य शाखा पन्ना को प्रशस्ति पत्र और अंश प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अंजली असाटी प्रबंधक लेखा, मनोज गुप्ता स्थापना प्रभारी, एस.के.पाण्डेय फील्ड प्रभारी, भानु प्रकाश खरे विपणन शाखा, कौशलेन्द्र पाण्डेय स्टोर प्रभारी, मनोज सोनी, कन्छेदी लाल राय, जगदीश प्रसाद अहिरवार, आनंद सक्सेना एवं बैंक शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे।