गांव के ही युवक पर लगाया अपहरण का आरोप
पीड़ित परिजन बोले, पुलिस से नहीं मिली कोई मदद
रैपुरा। रडार न्यूज माता पिता के साथ मजदूरी करने नोएडा गई एक 17 वर्षीय किशोरी पिछले तीन माह से लापता है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को गांव का ही एक युवक बाजार दिखाने के बहाने नोएडा से अगवा कर ले गया। बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहे, श्रमिक दम्पति को पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बहिरवारा निवासी अशोक राय पिता कृपाल राय मजदूरी करने के लिये नोएडा गया था, जहां उसके साथ पत्नि सहित उसकी 17 वर्षीय बेटी क्रांति और पुत्र अखिलेश भी साथ था. पीड़ित पिता का कहना है कि 22 फरवरी को जब वह अपनी झुग्गी पर नहीं था, तो उसके ही गांव का सुरेन्द्र राय अपने साथी अर्जुन राय, बाबूलाल, लल्ला बाई, खर्ची राय के साथ झुग्गी पर पहुंचा और बाजार घुमाने के बहाने उसकी बेटी क्रांति को ले गया. इसके बाद से उसकी बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है. बेटी के लापता होने कि सूचना पीड़ित ने 4 मार्च को हरदुआ चौकी पुलिस को भी दी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित ने पन्ना पहुंचकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित पिता का कहना है कि जो लोग उसकी बेटी का अपहरण कर ले गये है, वे उस पर शिकायत वापिस लेने का दबाव भी डाल रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है.