Homeबुंदेलखण्डबांध में डूबने से बालक की मौत

बांध में डूबने से बालक की मौत

साथियों के साथ नहाने गया था 12 वर्षीय अजीत

गढ़ीपड़रिया। रडार न्यूज मौज-मस्ती के लिये दोस्तों के साथ लेकर बांध में नहाने गये 12 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह लगभग 10 बजे गढ़ीपड़रिया के बृंदावन बांध में गढ़ीपड़रिया निवासी पवन कुशवाहा के 12 वर्षीय बालक अजीत कुशवाहा की डूबने से मौत हो गई. जैसे ही परिजनों एवं ग्रामवासियों को घटना की सूचना मिली मौके पर सैंकडों लोगों की भीड़ उमढ़ी पड़ी. लोगों ने किसी तरह बांध से मृत बालक के शव को बाहर निकाला और घटना की सूचना देवेन्द्रनगर थाना पुलिस की दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक अजीत कुशवाहा अपने मामा के यहां शादी समारोह में कमलपुरा गया था, जहां से अपने दो दोस्तों के साथ वृंदावन बांध गढ़ीपड़रिया नहाने के लिए पहुंच गया. नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूबने गया और वापिस ऊपर नहीं आया. अजीत के साथियों ने तुरंत ही कमलपुरा पहुंचकर घटना की सूचना दी और मौके पर लोगों की भीड़ उमढ़ आई. लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी, डेम के डूबने के कारण मासूम की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम किया है, वहीं घटना से मृतक के परिजनों का बुरा हाल है. कई घंटों तक बृन्दावन बांध में मातम सा पसरा रहा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments