एनएमडीसी की हीरा खनन परियोजना में राष्ट्र का 74वां “स्वतंत्रता दिवस” हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

0
1088
स्वतंत्रता दिवस पर एनएमडीसी की हीरा खनन परियोजना में परियोजना प्रबंधक एस.के. जैन और वरिष्ठतम कर्मचारी कुसुम मिश्रा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।

* परियोजना प्रबंधक एस. के. जैन और वरिष्ठतम कर्मचारी कुसुम मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया ध्वजारोहण

पन्ना/मझगवाँ (www.radarnews.in) एनएमडीसी लिमिटेड की हीरा खनन परियोजना में राष्ट्र का 74वां “स्वतंत्रता दिवस” हर्षोल्लास के साथ धूम-धाम से मनाया गया। परियोजना खेल मैदान मेंआयोजित समारोह में प्रात: 9:00 बजे मुख्य अतिथि तथा परियोजना प्रबंधक एस.के. जैन और विशिष्ट अतिथि एवं परियोजना के वरिष्ठतम कर्मचारी श्रीमती कुसुम मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से ‘राष्ट्रीय-ध्वज’ फहराया गया।
‘राष्ट्रीय-ध्वज’ को सलामी देते हुए परियोजना प्रबंधक एस.के. जैन एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक समादेशक धीरज सिंह राणा।
नोबल कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइसरी और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आमंत्रित अतिथियों और दर्शकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस मास्क के उपयोग को सुनिश्चित किया गया।

इनकी रही उपस्थिति

स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए पर परियोजना प्रबंधक एस.के. जैन।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक भूपेश कुमार सहित समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संघ एमपीआरएचकेएमएस के महामंत्री समर बहादुर सिंह और पीएचकेएमएस के महामंत्री भोला प्रसाद सोनी एवं अन्य पदाधिकारीगण, सभी एसोशियेसन के पदाधिकारी, डायमण्ड इव्स क्लब की अध्यक्षा श्रीमती रेखा जैन एवं सदस्यगण, डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पी.सी. सिंह एवं शिक्षक, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक समादेशक धीरज सिंह राणा, अधिकारी व जवानों सहित हिनौता और मझगवां के निवासी उपस्थित थे।

पुरुष्कार प्रदान किए

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरुष्कार प्रदान करते हुए हीरा खनन परियोजना प्रबंधक।
ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। अपने संदेश में मुख्य अतिथि तथा परियोजना प्रबंधक महोदय ने परियोजना के सफल परिचालन के लिए वन-विभाग, पर्यावरण विभाग व राज्य शासन के सामंजस्यपूर्ण सहयोग का उल्लेख करते हुए इसका श्रेय कर्मचारियों,श्रमिक संघों, स्थानीय प्रशासन तथा मझगवां एवं पन्ना के रहवासियों को दिया। उन्होंने भविष्य में भी परियोजना के सफल परिचालन हेतु सभी पक्षों के पूर्ण सहयोग की कामना की। “स्वतंत्रता दिवस” के पावन अवसर पर परियोजना प्रबंधक महोदय ने वर्ष 2019-20 के दौरान कार्य-निष्पादन में प्रदर्शित श्रेष्ठता एवं कौशल हेतु ‘नेहरू श्रम पुरस्कार’ और ‘उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार’ पुरस्कार प्रदान किए गए। वहीं परियोजना की महिला समिति डायमंड इव्स क्लब, मझगवां की अध्यक्षा श्रीमती रेखा जैन के नेतृत्व में सदस्याओं ने परियोजना चिकित्सालय का दौरा किया और वहाँ भर्ती अस्वस्थ जनों के बीच फल वितरण किए और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई।