
भोपाल। जल संसाधन, जनसम्पर्क और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज राजगढ़ के नज़दीक मोहनपुरा पहुँचकर आगामी 23 जून को प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। मंत्री डॉ. मिश्र के साथ राजगढ़ जिले के जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.एस. जुलानिया उपस्थित थे। जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्र ने मोहनपुरा में सभा स्थल, बांध, हेलीपेड इत्यादि का अवलोकन किया। जनसम्पर्क मंत्री ने जिला पंचायत राजगढ़ के सभा कक्ष में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री जी की यात्रा के संबंध में चर्चा की। जनप्रतिनिधियों ने बताया की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना से संपूर्ण जिले को लाभ प्राप्त होगा।