मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की चुनावी आमसभा 26 को अजयगढ़ में

0
1495
पूर्व क्रिकेटर एवं मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू।

* कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह के पक्ष में आमसभा को करेंगे संबोधित

* पूर्व क्रिकेटर सिद्धू के आगमन को लेकर पन्ना जिले में उत्साह का माहौल

पन्ना। रडार न्यूज   भारत के पूर्व क्रिकेटर एवं पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। पन्ना जिले के अजयगढ़ क़स्बा में सोमवार 26 नवंबर को दोपहर 11 बजे मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू विशाल आमसभा को संबोधित कर पन्ना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह को विजयी बनाने के लिए मतदाताओं से वोट रुपी अपना आशीर्वाद देने की अपील करेंगे। सिद्धू के अजयगढ़ आगमन का कार्यक्रम तय होने की आज सुबह खबर आने के बाद से ही समूचे पन्ना जिले में ख़ुशी और उत्साह का माहौल है। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के दौरे को लेकर युवाओं तथा खिलाड़ियों में खासी उत्सुकता देखी जा रही है। अजयगढ़ के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व क्रिकेटर, टीव्ही कलाकार एवं पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार 26 नवंबर को दोपहर 11 बजे हैलीकॉप्टर से अजयगढ़ आयेंगे और यहां छोटी फील्ड में पन्ना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैया राजा के पक्ष में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।

गुनौर में भी होगी आमसभा

मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू।
अजयगढ़ के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री गर्ग ने बताया कि देश की जानी-मानी हस्ती नवजोत सिंह सिद्धू को देखने और सुनने के लिए उनके प्रशंसकों की आपार भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए आमसभा में पहुँचने वाले लोगों के लिए बैठक व्यवस्था का बेहतर इंतजाम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार पन्ना जिले के दौरे पर आ रहे हैं। पन्ना विधानसभा क्षेत्र के अजयगढ़ कस्बा में आमसभा को संबोधित करने के बाद श्री सिद्धू हैलीकॉप्टर से पन्ना जिले के ही विकासखंड मुख्यालय गुनौर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे आरक्षित गुनौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार शिवदयाल बागरी के पक्ष में गुनौर के कॉलेज ग्राउण्ड में दोपहर 2 बजे से आमसभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रचार समाप्ति के महज कुछ घंटे पहले पन्ना जिले में होने वाली मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की दो बड़ी आमसभाओं का संबंधित कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव में कितना लाभ मिलता है यह देखना महत्वपूर्ण होगा।