* कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह के पक्ष में आमसभा को करेंगे संबोधित
* पूर्व क्रिकेटर सिद्धू के आगमन को लेकर पन्ना जिले में उत्साह का माहौल
पन्ना। रडार न्यूज भारत के पूर्व क्रिकेटर एवं पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। पन्ना जिले के अजयगढ़ क़स्बा में सोमवार 26 नवंबर को दोपहर 11 बजे मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू विशाल आमसभा को संबोधित कर पन्ना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह को विजयी बनाने के लिए मतदाताओं से वोट रुपी अपना आशीर्वाद देने की अपील करेंगे। सिद्धू के अजयगढ़ आगमन का कार्यक्रम तय होने की आज सुबह खबर आने के बाद से ही समूचे पन्ना जिले में ख़ुशी और उत्साह का माहौल है। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के दौरे को लेकर युवाओं तथा खिलाड़ियों में खासी उत्सुकता देखी जा रही है। अजयगढ़ के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व क्रिकेटर, टीव्ही कलाकार एवं पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार 26 नवंबर को दोपहर 11 बजे हैलीकॉप्टर से अजयगढ़ आयेंगे और यहां छोटी फील्ड में पन्ना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैया राजा के पक्ष में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
गुनौर में भी होगी आमसभा
