भैरवटेक घाटी के जंगल में मिला नर कंकाल, मर्ग कायम कर पहचान में जुटी पुलिस

0
827
जंगल में कंकाल के समीप रखे मिले मृतक के कपड़े एवं जूते।
पन्ना।(www.radarnews.in) जिले के मड़ला थाना अंतर्गत भैरवटेक घाटी में पन्ना-छतरपुर मार्ग किनारे खिला चौपरा नाला के समीप एक नर कंकाल मिलने की खबर आते ही सनसनी फ़ैल गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच-पड़ताल में मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शनिवार 31 अक्टूबर बकचुर के बीट गार्ड रामगोपाल आदिवासी के द्वारा मड़ला थाना पुलिस को जंगल में अज्ञात नर कंकाल पड़ा होने की सूचना दी गई। शव के पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो जाने से इतना तो तय है कि संबंधित व्यक्ति की मौत हुए काफी समय हो चुका है। मृतक काले रंग की पेंट-शर्ट पहने हुए है।
इसके आलावा कंकाल के ही पास नायलॉन के काले रंग जूते और सफेद शर्ट व तौलिया रखी हुई पाई गई है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। मड़ला थाना प्रभारी के द्वारा आसपास के थानों को शव मिलने के संबंध में सूचना भेजी गई है। ताकि इस तरह का कोई व्यक्ति अगर गुम हो तो वह दस्तयाब हो सके। वहीं कंकाल का फोटो जारी करते हुए मृतक की पहचान के मड़ला थाना पुलिस अथवा पुलिस कंट्रोल रूम पन्ना को सूचना देने की आमजन से अपील की गई है।