मध्यप्रदेश स्थापना दिवस : कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन, प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का लिया संकल्प

0
726

* स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया गया सम्मानित

* स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस को जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात पुलिस बल के दल द्वारा ध्वज को सलामी दी गयी। राष्ट्रगान के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा संकल्प लिया गया कि मैं प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा तथा समर्पित भाव से संवृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण तथा समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। कलेक्टर श्री शर्मा ने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरूस्कार

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें डायमंड पब्लिक स्कूल द्वारा बेटी हिन्दुस्तान की गीत पर आकर्षक नृत्य तथा एमडीआरएल पन्ना द्वारा नेशनल कराटे साॅंग की प्रस्तुति दी गयी। वहीं राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रदर्शन कर चुके मलखम्ब दल द्वारा भारतीय प्राचीन खेल मलखम्ब का प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इनमें रन फार यूनिटी में भाग लेने वाले बच्चों में यशपाल यादव को प्रथम, आशिम मित्री को द्वितीय एवं गजेन्द्र कुशवाहा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। बालिका वर्ग में क्रमशः अन्नू चैधरी, ममता चैधरी एवं रविना चौधरी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डायमंड पब्लिक स्कूल को प्रथम, एमडीआरएल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।

समूहों ने लगाई उत्पादों की प्रदर्शनी

कार्यक्रम स्थल पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वसहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी। वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग द्वारा कृषि से संबंधित उत्पादों, जैव उर्वरक आदि का प्रदर्शन किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार से संबंधित पौष्टिक व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समरोह में हीरा खनन परियोजना मझगवाँ के परियोजना प्रबंधक राजीव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री बालगुरु के, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे सहित शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, स्कूल एवं काॅलेजों के छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे।