* पन्ना में चल रहीं पर्यटन विकास सम्बन्धी गतिविधियों की दी गई जानकारी
पन्ना। (www.radarnews.in) बुंदेलखंड अंचल के सबसे खूबसूरत पन्ना जिले को पर्यटक जिला बनाने एवं खजुराहो राष्ट्रीय उद्यान के साथ पर्यटन पैकेज में जोड़ने के संबंध में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में गत दिवस दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अनुरोध किया है कि खजुराहो के साथ पन्ना को पर्यटन पैकेज में जोड़ा जाए। खजुराहो की तरह पन्ना में भी पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाए। जिससे जिले का सर्वांगीण विकास होने के साथ जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। पर्यटन पैकेज में पन्ना जिले को जोड़ने से क्षेत्र का आर्थिक विकास होने से लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा।
