Homeमध्यप्रदेशअच्छी पहल : पर्यटन पैकेज में पन्ना को शामिल करने कलेक्टर ने...

अच्छी पहल : पर्यटन पैकेज में पन्ना को शामिल करने कलेक्टर ने नीति आयोग की बैठक में की माँग

* पन्ना में चल रहीं पर्यटन विकास सम्बन्धी गतिविधियों की दी गई जानकारी

पन्ना। (www.radarnews.in) बुंदेलखंड अंचल के सबसे खूबसूरत पन्ना जिले को पर्यटक जिला बनाने एवं खजुराहो राष्ट्रीय उद्यान के साथ पर्यटन पैकेज में जोड़ने के संबंध में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में गत दिवस दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अनुरोध किया है कि खजुराहो के साथ पन्ना को पर्यटन पैकेज में जोड़ा जाए। खजुराहो की तरह पन्ना में भी पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाए। जिससे जिले का सर्वांगीण विकास होने के साथ जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। पर्यटन पैकेज में पन्ना जिले को जोड़ने से क्षेत्र का आर्थिक विकास होने से लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा।
पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा।
उन्होंने कहा कि जिले में ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधता, कला संस्कृति, धार्मिक एवं डायमंड जैसे क्षेत्र पर्यटन के लिए उपलब्ध हैं। इस संबंध में जिले में पर्यटन गतिविधियों के लिए जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक आयोजित कर पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित जानकारी तैयार करने एवं पर्यटन के लिए विकसित किए जाने की कार्ययोजना तैयार करने के लिए अलग-अलग समितियां गठित की जा चुकी हैं। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा पर्यटन व्यवसायियों, पर्यटन से जुडे ट्रेवल्स एजेन्सी संचालकों के साथ बैठक कर पन्ना जिले में पर्यटकों को लाने की अपेक्षा की गयी है। इसी क्रम में जिले में 12 अक्टूबर से सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन 10 नवंबर तक किया जा रहा है। इसमें नगर के विभिन्न विशाल मंदिरों, ऐतिहासिक इमारतों, पुरातात्विक महत्व के स्थल एवं डायमण्ड उत्खनन क्षेत्र का भ्रमण कराया जा चुका है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments