
* आमसभा में पाकिस्तान, आतंकवाद, एयर स्ट्राइक, जवानों के शौर्य का जिक्र
* बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा की नामांकन रैली में जुटे पार्टी के दिग्गज नेता
शादिक खान, पन्ना। रडार न्यूज खजुराहो संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा की नामांकन रैली और आमसभा में शामिल होने के लिए गुरुवार को पन्ना पहुँचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँघी पर बड़ा शाब्दिक हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट में कुछ समय पूर्व भारत के जवानों द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सवाल पूँछने पर कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना करते हुए उस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का मान-सम्मान, स्वाभिमान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। मोदी जी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हुआ है, एक गौरवशाली, समृद्ध, संपन्न और एक शक्तिशाली भारत का उदय हुआ है। हमने यूपीए की भी सरकार देखी है जब पाकिस्तान से आतंकवादी आए और मुम्बई को तबाह कर दिया। उस समय प्रधानमंत्री मौनी बाबा थे। वे कुछ बोले ही नहीं, अब ऐसा नहीं होता। आज नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, उरी और पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ तो हमारे जवानों ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर आतंकवादियों की लाशों के ढ़ेर लगा दिए। पुलवामा में हमला हुआ तो एयर स्ट्राईक की गई। वहाँ भी हमारे जवान आतंकियों की लाशों के ढ़ेर लगाकर सुरक्षित वापस लौट आए।

शिवराज ने आमसभा में उपस्थित लोगों से सवाल करते हुए पूँछा- क्या यूपीए सरकार में यह संभव था ? हमारे एक जवान अभिनंदन जो हेलीकॉप्टर को मारने के चक्कर में पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे, पकड़े गए लेकिन इसके बाद मोदी जी ने साफ़ कह दिया, अभिनंदन का बाल भी अगर बांका हुआ तो पाकिस्तान का नामोनिशान नहीं बचेगा। अभिनंदन 72 घंटे के अंदर सकुशल वापस आ गए, देश में उनका अभिनंदन हुआ। मोदी जी ने बता दिया है कि, ये पहले वाला भारत नहीं है। आतंकवादी धरती पर तो क्या पाताल में भी घुस जाएंगे तो हम उन्हें वहां घुसकर मारेंगे। हमारा भारत आज स्वाभिमान के साथ सीना तान के खड़ा है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने जोर देते हुए कहा कि तकलीफ होती है कांग्रेस की हालत देखकर, हमारे जवान शहादत दे रहे हैं, पाकिस्तान में मार-मार कर आ रहे हैं। एक नेता जो 10 साल मुख्यमंत्री रहे वह आतंकवादी हमले को दुर्घटना बताते हैं, कांग्रेसी सबूत मांगते हैं कितनी है लाशें गिरीं। लाशें गिनने का काम युद्धवीर नहीं गिद्धवीर करते हैं। ऐसा करके कांग्रेस पकिस्तान की भाषा बोल रही है। इसे सबक सिखाना जरुरी है।
कर्जमाफ़ी के नाम झूठ बोला
