* मुरैना सांसद अनूप मिश्रा की जगह नरेन्द्र सिंह तोमर प्रत्याशी घोषित
* प्रदेश की 29 में से 15 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
नई दिल्ली। रडार न्यूज भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार 23 मार्च की शाम अपनी छठवीं सूची जारी करते हुए 6 राज्यों में 47 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इस तरह बीजेपी अब तक सर्वाधिक 297 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी छठवीं सूची में मध्य प्रदेश की जिन 15 सीटों के उम्मीदवारों के नाम हैं, उनमें वर्तमान में भाजपा के ही सांसद हैं।

प्रदेश में हालिया सत्ता परिवर्तन के बाद लोकसभा चुनाव में अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने के लिए बीजेपी ने 5 मौजूदा सांसदों के टिकिट काटे है। जबकि 10 सीटों पर वर्तमान सांसदों को पुनः प्रत्याशी घोषित किया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के भाँजे एवं मुरैना सांसद अनूप मिश्रा का टिकिट काटकर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को मुरैना से प्रत्याशी बनाया गया है। श्री तोमर अभी ग्वालियर सीट से सांसद हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं आदिवासी नेत्री हिमाद्री सिंह को शहडोल सीट से टिकिट मिला है। वहीं, मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह को जबलपुर से पुनः चुनावी समर उतारा है।
इस कारण काटे गए टिकिट
