
* वीरांगना अवंती बाई लोधी जयंती के उपलक्ष पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
* राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारा सम्मेलन के रूप मनाई गई वीरांगना की जयंती
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती के उपलक्ष पर रविवार 8 सितंबर 2024 को पन्ना नगर के एवरशाइन गार्डन में राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारा सम्मेलन आयोजित हुआ। इसके बाद लोधी समाज के लोगों ने नगर में विशाल वाहन रैली निकालकर अघोषित तौर पर शक्ति प्रदर्शन किया। गाजे-बाजे के साथ निकली गई वाहन रैली का नगर में जगह-जगह जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा पुष्प वर्षा, आतिशबाजी, जलपान एवं स्वल्पाहार से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पन्ना के स्थानीय सामाजिक बंधुओं सहित अजयगढ़, पहाड़ीखेरा, गुनौर, पवई, रैपुरा सहित नागौद, बरौंधा, चंदला, बांदा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोधी समाज एवं सर्व समाज के लोग शामिल हुए, कार्यक्रम के संयोजक संजय सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जयंती पर पूरे अगस्त माह एक पेड़ वीरांगना अवंती बाई के नाम महा अभियान के तहत पौधारोपण किया गया एवं 16 अगस्त को अलग-अलग संगठनों एवं व्यक्तियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसके बाद 8 सितंबर को समस्त संगठनों एवं गणमान्य सामाजिक बंधुओं के द्वारा मिलकर पन्ना नगर के एवरशाइन गार्डन में राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया गया।
अतिथियों का किया सम्मान

कार्यक्रम का शुभारंभ वीरांगना अवंती बाई लोधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया, इसके बाद अतिथियों का पुष्पमाला एवं शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया एवं युवाओं के द्वारा नगर में विशाल वाहन रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ों बाइक सवार एवं पैदल युवा डीजे की धुन में नाचते गाते हुए पूरे शहर का भ्रमण करते हुए वापस एवरशाइन गार्डन पहुंचे जहां कार्यक्रम का समापन हुआ।
कई सामाजिक हस्तियां हुई शामिल
