लॉकडाउन- 3 : देशभर में लॉकडाउन दो सप्ताह बढ़ाने की घोषणा, गृह मंत्रालय ने कहा 4 मई से 17 मई तक लागू होगा

0
476
प्रतीकात्मक चित्र।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। तीसरे चरण का लॉकडाउन 4 मई से 17 मई तक लागू होगा। गृह मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले इलाकों में कई तरह की छूट दी जाएगी। लेकिन इस अवधि सार्वजानिक परिवहन जैसे- रेल, बस, हवाई जहाज और सड़क मार्ग से आवागमन पर रोक पूर्व की तरह जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा है विशेष मामलों सड़क, रेल सेवा और वायु मार्ग की अनुमति होगी।
लॉकडाउन के चलते राज्यों और जिलों की सीमाओं की निगरानी में तैनात पुलिस जवान।
गृह मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि अलग-अलग ज़ोन के आधार पर कुछ स्थानों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस संबंध में 16 बिंदुओं का एक विस्तृत नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। गृह मंत्रालय ने नागरिकों से शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बिना आवश्यक काम के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व्यक्तियों और 10 साल से छोटे बच्चों को भी बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा होने से उन लोगों को तगड़ा झटका लगा है जोकि 3 मई के बाद तालाबंदी समाप्त होने की उम्मीद लगाए बैठे थे। लॉकडाउन बढ़ने से छोटे दुकानदारों, श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ सकती हैं।